Kashi ka News नव संवत्सर, महामूर्ख हंसो-हंसाओ रेला में 31 मार्च को होगा अखिल भारतीय हास्य हंगामा।

नव संवत्सर, महामूर्ख हंसो-हंसाओ रेला में 31 मार्च को होगा अखिल भारतीय हास्य हंगामा।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 28 मार्च, वाराणसी महानगर के रामकटोरा स्तिथ महामना मालवीय सभागार, काशी सेवा समिति, शाह नर्सिंग होम के सामने 31 मार्च 2024, रविवार को, दोपहर- 1 बजे से काशी सेवा समिति के सभापति डॉ राम अवतार पाण्डेय एडवोकेट के अध्यक्षता, सुदामा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम स्वागताध्यक्ष के दिशा-निर्देशन, सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के साहित्यिक शाखा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक/महासचिव नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता के प्रमुख संयोजन/संचालन में 31 मार्च को दोपहर 1 बजे उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद एवं अन्तर्राष्ट्रीय कवि डॉ ओमपाल सिंह निडर के अध्यक्षता में नव संवत्सर अभिनन्दन सम्मान, स्वास्थ्य वर्धक हंसो-हंसाओ रेला, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, मिमिक्री एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ चंद्रभाल सुकुमार, विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के कुलपति डॉ संभाजी राजाराम बाविस्कर एवं गंगा सहाय पाण्डेय, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, डॉ सुबाष चंद्र, चक्रवर्ती विजय नावड, पं प्रकाश मिश्र ज्योतिषी, गिरीश पाण्डेय, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, जयशंकर सिंह, सुखमंगल सिंह मंगल, चिंतित बनारसी, विनय पाण्डेय बहुमुखी, यशवन्त यादव, अमित शर्मा, मणिबेन द्विवेदी, डॉ पूनम श्रीवास्तव, डॉ सुनीता अग्रवाल, सुषमा जौनपुरी, राकेश चंद्र पाठक महाकाल, ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय, मनोज द्विवेदी जमालपुरी, डॉ उदय शंकर भगत, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, फायर बनारसी, राजेन्द्र गुप्ता बावरा, डॉ तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु, कमलेश विष्णु जिज्ञासु, झरना मुखर्जी, संगीता श्रीवास्तव, प्रज्ञा श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद गोड़ सहित अनेकों हास्य प्रेमियों के विशेष दिशा निर्देशन में गदही दुलहा और उल्लू दुलहन विवाह -विवाद अनूठे अंदाज में हास्य हंगामा के बीच, मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को नव संवत्सर अभिनन्दन सम्मान -2024 भी भेंट किया जाएगा। उक्त आयोजन में सहभागी बनने के लिए मोबाईल नम्बर -9450364292 या 6306057870 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह जानकारी प्रमुख संयोजक द्वय कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता ने दी है।