Kashi ka News. काशी अग्रहरी वैश्य समाज का 59वां होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

काशी अग्रहरी वैश्य समाज का 59वां होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 31 मार्च, दिन रविवार को काशी अग्रहरि वैश्य समाज वाराणसी का 59 वां होली मिलन समारोह 2024 एवं वार्षिक अधिवेशन एवं साधारण सभा का आयोजन पिशाच मोचन सिथत अग्रहरि समाज भवन के सभागार में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज के संरक्षक एवं अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि (राजेश मसाला) एवं विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय संरक्षक उमाशंकर अग्रहरि रहे।

इस अवसर पर राजेश अग्रहरि ने अपने संबोधन में सामाजिक एकता, समरसता, भाईचारा रचाते हुए समाज के विकास को और अधिक गति प्रदान करने की दिशा में कार्य करने का आवाहन किया।

इस मौके आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राख्यात लोकगीत गायिका श्रीमती सुमन अग्रहरि के सामयकि गीत फाग चैती आदि गायन से सभागार का वातावरण खुशनुमा हो गया। 

समारोह के अध्यक्षीय सम्बोधन के तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों का महामंत्री दिलीप कुमार आर्य ने अभिनन्दन किया और धन्यवाद प्रकाश के साथ समारोह के समापन की घोषणा किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री उमाशंकर गुप्त अग्रहरि, छोटे लाल अग्रहरि, छेदी लाल अग्रहरि, वैद्य धु्रव कुमार अग्रहरि, होरी लाल अग्रहरि, सीताराम अग्रहरि, दिलीप कुमार आर्य, राजेश अग्रहरि उर्फ प्रदीप सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।