Kashi ka News. हेमू कालाणी जैसे वीरों के बारे में अगली पीढ़ी को बताना आवश्यक है- नीलकंठ तिवारी

हेमू कालाणी जैसे वीरों के बारे में अगली पीढ़ी को बताना आवश्यक है-नीलकंठ तिवारी 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 23 मार्च, आज पराड़कर स्मृति भवन सभागार गोलघर वाराणसी में त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन व हिंदू यूवा वाहिनी तत्वावधान में अमर बलिदानी हेमू कालाणी की १०० वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डल के निर्वर्तमान अध्यक्ष शिवांशु यदुवंश ने बताया कि हमारे आज के वर्तमान के लिए हेमू कालाणी जैसे अनेक विरों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया एवं अत्यन्त गर्वपूर्ण विषय है कि हेमू कालाणी जैसे वीर जिसने मात्र 19 वर्ष की अवस्था में भारत माता के लिए प्राणों का बलिदान कर गया सौभाग्य है कि हिन्दु युवा वाहिनी ने ऐसे वीरों के नाम पर मण्डल का निर्माण किया है,एवं ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम सभी समाज के बीच में लगातार राष्ट्रवादी कार्यक्रम करते हैं, आज भी इस आयोजन में हम सभी ने कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो के 19 बाल खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए हेमू को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री एवं दक्षिणी विधानसभा विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी ने कहा कि शहीदों को भुला देना या उपेक्षा करना यह कार्य कांग्रेसियों का था भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों को शहीद होने का दर्जा आजादी के सालों बाद दिया गया वह भी राष्ट्रवादियों द्वारा लम्बी लड़ाई लड़ने के बाद परन्तु आज हम काशी के यशस्वी सांसद एवं राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से पूरे भारत के क्रांतिकारियों की गाथा को भारत के घर-घर तक पहुंचाया, हिन्दु युवा वाहिनी के इस मंच से मैं कहना चाहता हूं कि भारतवासियों का सबसे बड़ा कर्तव्य हैं कि अपने राष्ट्र के लिए इतनी छोटी आयु में अपने प्राणों कि आहुति अपने राष्ट्र के लिए न्योछावर करने वाले हेमू कालाणी के विचारों के बारें में अपने आने वाली पीढ़ी को बतायें।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य एवं हिन्दु युवा वाहिनी वाराणसी मण्डल के प्रभारी अम्बरिश सिंह भोला ने कहा कि हेमू कालाणी की विचारधारा समस्त भारतवासियों को सदैव ऊर्जावान बनाती रही है, हमें अपने हृदय में हेमू कालाणी के विचारों को स्थान देना अति आवश्यक है।

अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में सिन्धी समाज के वरिष्ठ ओ पी बदलानी, रमेश लालवानी, साहित्यकार रामसुधार सिंह, लोकसभा विस्तारक विनोद तिवारी, चन्दन रूपानी एवं सुश्री उन्नति यादव दिल्ली प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, लीलाराम सचदेवा, हाशानंद बदलानी, मुकेश कुकरेजा, हरीश कुकरेजा, जीवन लखमानी, अर्जुन रूपानी समेत अन्य सिन्धी समाज के वरिष्ठजनों ने हेमू कालाणी के जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबू यादव, सन्नी गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, नीतीश सिंह, उमेश सिंह, दिनेश अग्रहरि, नितेश नरसिंहानी, राजेश, वैभव, शुभम सोनकर, गौतम, भावेश समेत हिन्दु युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन हीरानंद लखमानी "हीरू" व महानगर के निर्वर्तमान मंत्री नितीश सिंह "रौनक" ने किया।