Kashi ka News. 29 वां राष्ट्रीय अलंकरण काशीरत्न व शान-ए-काशी 2024 हेतु प्रविष्टि अंतिम तिथि 25 अप्रैल।

29 वां राष्ट्रीय अलंकरण काशीरत्न व शान-ए-काशी 2024 हेतु प्रविष्टि अंतिम तिथि 25 अप्रैल।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 18 अप्रैल, इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) की प्रबंध कार्यसमिति ने 29 वां राष्ट्रीय अलंकरण काशीरत्न व शान-ए-काशी 2024 हेतु सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। आयोजन टीम ने 25 अप्रैल 2024 तक पत्रकारिता, शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा, समाजसेवा, विज्ञान, सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे विभूतियों व संस्थाओं से प्रविष्टियां आमंत्रित किया गया है। प्रविष्टियां पंजिकृत डाक से संयोजक डॉ कैलाश सिंह विकास, भगवान पुर, बीएचयू, लंका वाराणसी को अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 तक भेजा जा सकता है।

राष्ट्रीय अलंकरण काशीरत्न तथा शान-ए-काशी समारोह 29 मई 2024 हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित है।

29 वां काशीरत्न तथा शान-ए-काशी चयन समिति के डॉ कैलाश सिंह विकास (संयोजक), राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएजे, काशीरत्न सत्यनारायण व्दिवेदी (वरिष्ठ अधिवक्ता), काशीरत्न प्रोफेसर राजनाथ (विभागाध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान विभाग, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी), काशीरत्न ओमप्रकाश शर्मा (वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट), काशीरत्न सुश्री कोमल सिंह (समाजसेविका, ईजी हेल्प), काशीरत्न डाॅ. आंनद पाल राय (पूर्व प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय), शान-ए-काशी डॉ जी शिवांगी (चिकित्साधिकारी, भदोही), काशीरत्न आयोजन समिति संयोजक काशीरत्न मोतीलाल गुप्ता ( राष्ट्रीय महामंत्री आईएजे)। इनके अलावा राष्ट्रीय प्रांतीय, मण्डल, जिला के अध्यक्ष व महामंत्री आमंत्रित सदस्य हैं।