Kashi ka News. जगद्‌गुरू श्रीवल्लभाचार्य प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर श्रीम‌द्भागवत कथा एवं 73 वां वार्षिक अधिवेशन।

जगद्‌गुरू श्रीवल्लभाचार्य प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर श्रीम‌द्भागवत कथा एवं 73 वां वार्षिक अधिवेशन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 25 अप्रैल, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शुद्धाद्वैत जप-यज्ञ समिति, वाराणसी के मंगल तत्वावधान में अखण्डभूमंडलाचार्य जगद्‌गुरू महाप्रभु श्रीवल्लभाचार्य जी का प्राकट्य महोत्सव तथा उसके अन्तर्गत श्री शुद्धाद्वैत जप-यज्ञ समिति, वाराणसी का 73 वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन सुनिश्चित है। इस मांगलिक अनुष्ठान के प्रारम्भ में श्रीवल्लभ महाप्रभु जी का श्रीकृष्ण भवन, चौखम्भा वाराणसी में समिति के अध्यक्ष गोस्वामी कल्याण राय जी की अध्यक्षता में विक्रम संवत 2081 चैत्र शुक्ल 1 दिनांक 9 अप्रैल 2025 से कार्यक्रम प्रारम्भ किये गये है, जो 6 मई 2024 तक प्रभुकृपा से सम्पन्न होंगे। इस अवधि में श्रीप्रभून के अनेक दिव्य मनोरथ एवं विद्वानों के प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समायोजित किये गये है।

विशेष रूप से प्रसन्नता के साथ अवगत कराना है कि वैशाखकृष्ण 3 शनिवार 27 अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 तक 108 वां श्रीम‌द्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। उक्त अवधि में श्रीमद्भगवत का मूल पाठ प्रातः से सायंकाल 4 बजे से गीता भवन चौखम्भा, वाराणसी में पं आदित्य शास्त्री बुरहानपुर (म.प्र) के मुखारबिन्द से श्रीमदभागवत के सप्तदिवसीय कथामृत का अलौकिक लाभ प्राप्त होगा।

दिनांक 5 मई 2024 को महाप्रभु जी के मुख्य प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर अपराह्न 4 बजे जतनवर स्थित श्री महाप्रभु जी की बैठक से श्री महाप्रभु जी की शोभा-यात्रा निकलेगी, जो भैरोनाथ, गोलघर, सोराकुंआ के मार्ग से होती हुयी चौखम्भा स्थित श्री मदनमोहन प्रभु की हवेली, श्री बल्लभ जी का श्रीकृष्ण भवन पहुंचेगी तदनन्तर सायंकाल 6 बजे से आचार्यो तथा विद्वानों के प्रवचन, बधाई कीर्तन एवं अन्य कार्यक्रम समाविष्ट किये गये है। दिनांक 5 मई को प्रातः 8 बजे से गीता स्वाध्याय एवं सायं 6 बजे से समिति का वार्षिक वार्षिकोत्सव. श्री वल्लम विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज तथा श्री बालन शिक्षा संस्थान की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ दिनांक मई 6 দ ईसे प्राकट्य महोत्सव के अन्तर्गत संचालित हो रहे कार्यक्रम का समापन सांगीतिक संध्या के साथ सम्पन्न होगा।