Kashi ka News. स्व राघव अग्रवाल व स्व गायत्री देवी के स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

स्व राघव अग्रवाल व स्व गायत्री देवी के स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 24 अप्रैल, आज ठठेरी बाजार स्थित शेरोंवाली कोठी के प्रांगण में बुधवार को स्व राघव जी अग्रवाल व स्व गायत्री देवी के स्मृति में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कथा आयोजक स्व राघव अग्रवाल के सुपुत्र मोहन अग्रवाल (छत्तातल्ले) ने बताया कि आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत में कथा व्यास के रुप में सर्व विख्यात श्री श्री आलोक कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ( वृंदावन) के मुखारविंद द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा 24 अप्रैल से शाम 4 बजे से रात्रि 7-30 बजे तक प्रतिदिन 30 अप्रैल तक चलेगा और 1 मई सुबह 10 बजे से तुलसी समर्पण एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।

आज कथा के प्रथम दिन कथा मर्मज्ञ व्यास श्री आलोक कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने श्रीमद् भागवत के कथा प्रसंगों पर प्रकाश डाला।

कथा के प्रारम्भ में यजमान मोहन अग्रवाल सपत्नीक व्यास पीठ का पुजन किया और कथा के आखिरी मे व्यास पीठ की आरती की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहन अग्रवाल (छत्तातल्ले), सोनी मोहन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (हरे कृष्ण ज्वेलर्स), रवि सराफ, कमल कुमार सिंह, विनोद अग्रवाल, प्रदुम्न अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रामकृपाल अग्रवाल, रिची अग्रवाल, प्रियांशू अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, माला अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।