Kashi ka News. दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया मातृशक्ति का सम्मान।

दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया मातृशक्ति का सम्मान।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 17 अप्रैल, शहर दक्षिणी में पिछले 8 वर्षों से वासंतिक नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी के दिन हो रहे मातृशक्ति सम्मान का आयोजन देर शाम नरहरिपुरा स्थित पातालपुरी मठ में किया गया।

उक्त अवसर पर दक्षिणी विधायक और पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने मातृशक्ति सम्मान के अवसर पर उपस्थित भारी संख्या में मातृशक्ति को शीश नवाके नमन करते हुए उनका वंदन किया। उन्होंने हनुमान जी का जिक्र करते हुए कहा कि सबसे अधिक उन्हें वरदान सीता जी ने दिया था, "अजर अमर गुननिधि सुख होऊ, करहु बहुत रघुनायक छोऊ"। 

उन्होंने कहा कि दक्षिणी में वासंतिक नवरात्रि में पिछले 8 वर्षों से मातृशक्ति सम्मान कार्यक्रम होता आ रहा है और आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री जी ने तो पूरे देश में मातृ वंदना को लेकर अनेक कार्यक्रम चलाया।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृ वंदना योजना, आवास स्वच्छ भारत मिशन उज्ज्वला योजना हो, सभी योजनाओं के केंद्र में हमारी बहनें और माताएं ही हैं। सबको सम्मानित करने का काम, सबको प्रतिष्ठित करने का काम प्रधानमंत्री ने संकल्प लेकर काम किया। उन्होंने उपस्थित मातृशक्तियों को 1 जून कमल का फूल का संकल्प दिलाया।

विधान परिषद सदस्य और जिला तथा महानगर के प्रभारी अरुण पाठक ने मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक अभियान, सबसे अधिक योजनाएं बहनों के लिए ही क्रियान्वित की। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 33% आरक्षण कर दिया है, इसका मतलब कि इस सभा में बहुत सारे पार्षद, विधायक, जन प्रतिनिधि बैठीं हैं जो हम सबको 5 वर्षों बाद दिखाई पड़ेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं को अंगवस्त्रम् एवं फलाहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महानगर कार्यालय मंत्री नेहा कक्कड़ ने किया।

इस दौरान मुख्य रूप से पूज्य संत पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराज, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, महानगर अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल, महानगर उपाध्यक्ष साधना वेदांती, महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, प्रीति पुरोहित नेहा कक्कड़ मोहनिका माहेश्वरी, रेखा सोनी, दक्षिणी विधानसभा प्रभारी बृजनंदन सिंह, उषा अग्रहरि, सरिका गुप्ता, गीता शर्मा, मीरा गुप्ता, कंचन गुप्ता, सरिता विश्वकर्मा, स्नेहा सेठ, श्वेता अग्रहरि सहित दक्षिणी विधानसभा के सभी पार्षद एवं सैकड़ो महिला बहनें मौजूद रहीं।