Kashi ka News. नादान परिंदे साहित्य मंच ने आसमान स्कूल के बच्चों में किया पुस्तक व सामग्री का वितरण।

नादान परिंदे साहित्य मंच ने आसमान स्कूल के बच्चों में किया पुस्तक व सामग्री का वितरण।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 22 अपैल, रविदास घाट पर सामाजिक संस्था नादान परिंदे साहित्य मंच के संस्थापक डॉ सुबाष चंद्र के नेतृत्व में खुला आसमान संस्था में समाज के जरूरतमंद व संसाधन की कमी झेल रहे मलिन बस्ती के बच्चों को पठन-पाठन सामग्री किताबे, पेंन, पेंसिल, कलर , कॉपियां आदि का वितरण किया गया। 

उक्त मौके पर संस्थापक डॉ सुबाष चंद्र ने बताया कि नादान परिंदे साहित्य मंच ने संसाधन की कमी झेल रहे मलिन बस्तियों झुग्गी-झोपड़ियां के बच्चों को प्रतिवर्ष पाठन-पाठन की सामग्रीयों का वितरण किया जाता है। कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपास्थित रहे।

नादान परिंदे साहित्य मंच संस्था के संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, कोषाध्यक्ष झरना मुखर्जी, गिरीश पाण्डेय, खुला आसमान संयोजिका रोली सिंह रघुवंशी, पवन सिहं, सुनील सिंह राजपुत, हरिकेश सिंह, प्रताप सिंह मुन्ना, मिकू सिंह, नीलाभ मिश्र अनीता, कर्नल गोविंद सिंह, बबिता चौरसिया, डॉ कैलाश सिंह विकास पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे।