Kashi ka News. पाल विकास समिति ने मनाया अहिल्याबाई के 229 वीं जयंती, किया बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक।

पाल विकास समिति ने मनाया अहिल्याबाई के 229 वीं जयंती, किया बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 31 मई, दिन शुक्रवार को पाल विकास समिति के तत्वाधान में पाल बघेल धनगर समाज द्वारा आज लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की 229 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का जलाभिषेक किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश पाल-क्षेत्रिय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा विशिष्ठ अतिथि बाबूलाल पाल-राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्र उदय पार्टी रहे। 

प्रातः काल बड़े धूम-धाम के साथ के काफी संख्या में लोग अहिल्याबाई घाट से सबसे पहले अहिलेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक करने के बाद पाल बघेल धनगर समाज के लोग राजेंद्र प्रसाद घाट से होते हुए बांस फाटक होते हुए बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का जलाभिषेक करने मंदिर पहुचें, इस मौके पर डमरू दल द्वारा डमरूयों की ध्वनियां के साथ ही बढी संख्या में समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संतोष पाल ने पाल बघेल धनगर समाज लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती पर सरकार से मांग की, लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश।बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर में लगे हुए अहिल्याबाई जी की मूर्ति का नामकरण व छतरी लगाया जाए। गोदौलिया चौराहे को अहिल्याबाई चौराहा का नाम दिया जाए। बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी के मंदिर न्यास में पाल समाज के एक व्यक्ति का जगह दिया जाए

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री रामआसरे पाल पूर्वांचल अध्यक्ष, सुभाष पाल जिलाध्यक्ष, संतोष पाल महानगर अध्यक्ष, कमलेश पाल पूर्व जिलाध्यक्ष, रामचंद्र पाल, ओमप्रकाश दरोगा, राजबली पाल, भैया लाल पाल, डॉ आर जे पाल, डॉ बी एन पाल, संजीव पाल, आर के पाल, सुधीर पाल मुन्ना, रमेश पाल, नरेंद्र पाल, रेखा पाल, विपिन चंद पाल, राहुल पाल, सुरेश पाल, वीरेंद्र पाल राष्ट्र उदय पार्टी जिला अध्यक्ष, विजयपाल, गणेश पाल, अजय पाल, संजय पाल,ज्ञ अखिलेश पाल, नत्थू पाल, चंद्रशेखर पाल, संदीप पाल छात्र नेता, शुभम पाल छात्र नेता, प्रभात पाल, अभिषेक पाल, राजन इत्यादि लोग शामिल रहे।