Kashi ka News. श्री आदि महादेव न्यास ने राष्ट्रहित में मतदाताओं से की मतदान की अपील।

श्री आदि महादेव न्यास ने राष्ट्रहित में मतदाताओं से की मतदान की अपील।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी । दिनांक 27 मई, श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के समस्त पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बैठक पियरी पुलिस चौकी के पीछे वेद भवन में संपन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करते हुए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र देश भारत के पवित्र पर्व चुनाव के संबंध में समस्त मतदाता बंधुओ से एक अपील की गई कि भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए आगामी 1 जून को राष्ट्रीय हित में मतदान अवश्य करें।

इस कार्य हेतु मतदाता जनजागरण अभियान के अन्तर्गत न्यास के कार्यकर्ताओं की टोली शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे अलख जगाने का काम करेगी।

बैठक में कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी मार्गदर्शक सत्य शील चतुर्वेदी, अध्यक्ष आर के अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव चंद्र त्रिपाठी, कार्यकारी महासचिव विकास शाह, कार्यकारी कोषाध्यक्ष बांकेलाल, उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह, उपाध्याक्ष सत्य प्रकाश आर्य, लीगल समिति सलाहकार पवन पाठक, सोशल मीडिया प्रमुख बंदनशील चतुर्वेदी, सुनील तिवारी, उमंग अग्रवाल, राजेश जयसवाल, सुनील अग्रवाल, श्रीमती सुष्मिता सेठ, श्रीमती पूजा शर्मा, आदि शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास के मार्गदर्शक सत्य शील चतुर्वेदी तथा संचालन न्यास के प्रबंध ट्रस्टी डॉ राम प्रसाद सिंह ने किया।