Kashi ka News. अधिअवक्ताओं ने किया इंडिया गंठबंधन के प्रत्यासी अजय राय का समर्थन।

अधिअवक्ताओं ने किया इंडिया गंठबंधन के प्रत्यासी अजय राय का समर्थन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 30 मई, अधिवक्ता बंधुओं ने देश और समाज को हमेशा से दिशा दी है। पिछले कुछ वर्षों से जिस तरह से वाराणसी समेत पूरे देश में अधिवक्ता भाई अपनी मांगों को लेकर आंदोलित रहे हैं और अपनी मांगों के लिए हर तरह के संघर्ष के लिए मजबूर हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है। मैं अपने अधिवक्ता बंधुओं से वचन देता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। आज पूरा देश इंडिया गठबंधन और उसके घोषणापत्र से खुद को जन-जन की आवाज मानकर उसके साथ खुद को जोड़ रहा है। हमारे घोषणापत्र ने समाज के हर वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उसे सम्मान से जीवन बसर करने के लिए एक्शन प्लान बना लिया है । बनारस को फर्जी गुजरात मॉडल की नहीं बल्कि खांटी बनारसी मॉडल वाला विकास की जरूरत है। इस बार का चुनाव फर्जी गुजरात मॉडल वालों और खांटी बनारसी अंदाज वालों के बीच का चुनाव है। मैं इसी काशी की मिट्टी में पला और बढ़ा यहां का बेटा और भाई हूं। मेरी पहचान चौबीस कैरेट वाले आम बनारसी वाली है। हम बनारसी किसी को ठगने या मूर्ख बनाने का काम नहीं करते। इस बार की लड़ाई चौकस होगी।

उपरोक्त बातें आज वाराणसी में कचहरी परिसर मे जनसंपर्क के दौरान अधिवक्ताओं से भेंट के दौरान कहीं। 

जनसमपर्क के दौरान साथ मे अक्षयवर तिवारी एडवोकेट, राधेलाल एडवोकेट, राजेश त्रिपाठी एडवोकेट, कमलेश कुमार यादव एडवोकेट, अनुज यादव एडवोकेट, अनिल पाठक एडवोकेट, विनोद शुक्ला एडवोकेट (पूर्व महामंत्री बनारस बार एसोसिएशन), अशोक उपाध्याय एडवोकेट (पूर्व अध्यक्ष सेन्ट्रल बार एसोसिएशन), धीरेन्द्र शर्मा (पूर्व अध्यक्ष बनारस बार एसोसिएशन), अशोक सिंह डाढी एडवोकेट, अशोक सिंह एडवोकेट (प्रदेश उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ), अजय कृष्ण दूबे, अरविन्द किशोर राय, श्याम धर पासी एडवोकेट, विकास सिंह एडवोकेट (अध्यक्ष यूथ कांग्रेस) शशिकला भारती एडवोकेट, सुधा सिंह एडवोकेट, गिरीश पांडेय एडवोकेट, लक्ष्मणेश्वर शर्मा एडवोकेट, सुरेंद्र पटेल पूर्व मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार), शेख अवीव एडवोकेट, विजय कुमार सहित भारी संख्या में अधिवक्ता बंधुओं के साथ इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओ के साथ प्रत्याशी अजय राय ने दीवानी व कलट्रेट मे जाकर अधिवक्ताओ से जनसंपर्क किया।