Kashi ka News. इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट-312 की पहली पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन असेम्बली “अनुसरण” का हुआ भव्य आयोजन।

इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट-312 की पहली पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन असेम्बली “अनुसरण” का हुआ भव्य आयोजन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 22 जून, नये लक्ष्य और उमंग के साथ इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट-312 सत्र 2024-25 का शुभारम्भ हुआ। जिसके क्रम में इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी सेन्ट्रल के संयोजन में शनिवार को कैन्टोन्मेंट स्थित होटल सूर्या केसर हाल में इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट-312 की पहली पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मीट “अनुसरण“ का भव्य आयोजन हुआ। जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों से 72 इनरव्हील क्लबों की 350 से अधिक सदस्याओं की भागीदारी रही। 

कार्यक्रम की औपचारिक शुभारम्भ डिस्ट्रिक सेक्रेटरी (सत्र 2023-24) मधु कामिनी द्वारा डिस्ट्रिक चेयरमैन (सत्र 2023-24) सुषमा अग्रवाल को कालर पहनाने के बाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्योति महिपाल (इनरव्हील एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट, 2024-25) एवं विशिष्ट अतिथि नंदिनी भार्गव (पास्ट एसोसिएशन प्रेसिडेंट) दीप प्रज्जवल एवं इनरव्हील प्रार्थना से हुई। 

कार्यक्रम में कन्वीनर पीडीसी कुसुम मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया। इसी क्रम में सत्र 2024-25 के लिए नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक चेयरमैन आशा अग्रवाल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी ग्रेटर एवं सनराइज शाखा द्वारा क्रमशः गंगा अवतरण एवं नृत्य का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद ‘‘किताबें झांकती हैं बन्द आलमारी के शीशों से, बड़ी हसरत से तकती है’’ विषयक इनरव्हील चौपाल में मुख्य अतिथि ज्योति महिपाल एवं विशिष्ट अतिथि नंदिनी भार्गव ने अपने विचार से सभी को रूबरू कराया। 



इसी श्रृंखला में पीडीसी एवं डीईसी मेम्बर्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। मीना सिंह एवं पूर्णिमा सिंह ने स्किट प्रस्तुत कर सभी का खूब मनोरंजन किया और इसी हंसी- ठिठोली के साथ प्रथम दिन का आयोजन सम्पन्न हो गया।

कार्यक्रम का संचालन पीडीसी कुसुम मित्तल ने किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीडीसी मेम्बर्स कुसुम मित्तल, पूनम गुलाटी, वीना अग्रवाल, शालिनी तलवार, अलका बंसल, संगीता शाह, रीना गर्ग, अर्चना अग्रवाल, रीता भार्गव, आशा खत्री, ज्ञान लता, नंदिनी भार्गव, आशु शर्मा, ममता द्विवेदी, नुसरत राशिद, जूही कोठारी, निशा, रचना अग्रवाल सहित डिस्ट्रिक की तमाम पदाधिकारी, मेम्बर्स मौजूद रही।