Kashi ka News "हुनर की एक नई पहचान" बन गई महिलाओं के हुनर की पहचान।

"हुनर की एक नई पहचान" बन गई महिलाओं के हुनर की पहचान।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 29 जून, मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा द्वारा आयोजित "हुनर की एक नई पहचान" मेले का आयोजन आज महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में किया गया।

इस एग्जीबिशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर भारती मधोक व डॉक्टर दीपाली गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती उमा बजाज, दीपक बजाज एवं डॉक्टर अंजु चौबे के कर कमल द्वारा हुआ।

इस एग्जीबिशन में तकरीबन साठ से भी ज्यादा इंस्टॉल लगाएंगे गये थें, जिसमें बुटीक वर्क, ज्वेलरी, वेस्टर्न वेयर, इंडियन वेयर, होम डेकोर, स्किन केयर, बनारसी साड़ी, फुटवियर का अनूठा संग्रह देखने को मिला। 

इस मेले का आयोजन मुख्य रूप से महिलाओं के उत्थान एवं आत्मनिर्भर स्वावलंबी बनने के उद्देश्य से किया गया है जिसमें सिर्फ मारवाड़ी महिलाओं ने ही नहीं शहर की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हमारा उद्देश्य है नारी उत्थान मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा सदैव ही सहायता हेतु लगभग नौ साल से इस मेले का आयोजन करती आ रही है।

मेले का संचालन मुख्य रूप से पूजा खेमका, पूजा लोहिया, कनक खंडेलवाल, यशा मोदी, रश्मि अग्रवाल, सुनीता जकोडिया, अर्चना बाजोरिया, नैना जैन, रितु केडिया, मोहिनी अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, अनीता मैरोलिया, निधि केडिया आदि संस्था की सदस्यों के सहयोग से किया गया।

इस कार्यक्रम की जानकारी शाखा की सचिव जयश्री जैन एवं कोषाध्यक्ष कोमल अग्रवाल द्वारा दीं गई तथा मेले में आने वाले अतिथियों का स्वागत शाखा की अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल ने किया।