Kashi ka News. चंद्रवंशी गोप सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष बने प्रभाकर यादव।

चंद्रवंशी गोप सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष बने प्रभाकर यादव।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 23 जून, सावन के प्रथम सोमवार को काशी विश्वनाथ सहित अन्य नौ शिवालयों पर यादव बंधुओं द्वारा होने वाले जलाभिषेक के सदर्भ में बैठक बुलानाला स्थित श्रीकृष्ण बालिका विद्यालय में सम्पन्न हुई। 

बैठक में यादव बंधुओं ने जलाभिषेक के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया और किस तरीके से शिवभक्तों का जलाभिषेक सुचारू रूप से सम्पन्न हो, इस विषय पर गहन चर्चा हुई। 

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस तरीके से 1932 से परम्परा प्रतिवर्ष निभती चली आ रही है उसी परम्परागत तरीके से हम जलाभिषेक करेंगे। प्रशासन द्वारा कोरोना काल में जो गाइडलाइन आयी थी, उस गाइड लाइन को हम लोगों ने पूर्ण तरीके से अनुपालन करते हुए जलाभिषेक किया। अब जो कि देश कोरोना की लड़ाई से लगभग ऊबर चुका है। अब हमारी परम्परा जो 1932 ब्रिटिश गर्वनमेंट से चली आ रही है। उसी परम्परा के अन्तर्गत बाबा विश्वनाथ का हम सभी यादव बंधु गर्भगृह प्रवेश कर जलाभिषेक करेंगे। 

बैठक में अध्यक्ष लालजी चंद्रवंशी ने कहा कि प्रशासन इस बार हमें संख्या में बांधने का प्रयास न करें। हम समिति के लोग गगरा, डमरू के साथ गर्भगृह में जायेंगे और बाबा का भव्य रूप से जलाभिषेक कर बाबा को प्रसन्न करने का कार्य करेंगे।

इस मौके पर संगठन के विस्तारीकरण को देखते हुए इस चंद्रवंशी गोप सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष लालजी चंद्रवंशी ने वर्ष 2024 व 2025 के लिये महानगर अध्यक्ष प्रभाकर यादव को घोषित किया।