Kashi ka News अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने पर चार छात्रों की किया गया रिस्टीकेट- प्रो राजनाथ

अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने पर चार छात्रों की किया गया रिस्टीकेट- प्रो राजनाथ 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 27 जून, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी परिसर की सम्पूर्ण परीक्षा सुव्यवस्थित हो उसके लिए परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली के केन्द्राध्यक्ष प्रो. राजनाथ अपने सहयोगियों एवं प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ कक्षवार सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण करते समय चार छात्रों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गये। पकड़े गये छात्रों को तत्काल प्रभाव से रिस्टीकेट कर दिया गया।

केंद्राध्यक्ष प्रो राजनाथ ने बताया कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनी रहे उसके लिए कोई भी कोताही नहीं बरती जायेगी तथा सुरक्षा की दृष्टि में जिला प्रशासन का सहयोग निरन्तर प्राप्त हो रहा है।

विश्वविद्यालय परिसर के साथ देशभर में हो रहे शास्त्री/आचार्य सेमेस्टर की परीक्षा शुचिता एवं पारदर्शी बनाने के लिए सभी केंद्राध्यक्ष/प्राचार्यो को पहले से ही निर्देशित किया जा चुका है। अगर कोई समस्या आ रही हैं तो संबंधित थाने अथवा परीक्षा नियंत्रण बोर्ड से सम्पर्क स्थापित करके समस्याओं को तत्काल समाधान कराये। 2024 वर्षीय शास्त्री द्वितीय व तृतीय खण्ड, शास्त्री द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-2026,शास्त्री तृतीय सेमेस्टर सत्र 2022-2025 तथा आचार्य द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-2025,आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-2024 के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैक/श्रेणी सुधार एवं एक विषयक परीक्षा दो पालियों में शुचिता पारदर्शिता के साथ संचालित हो रही हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो.सुधाकर मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर तथा इससे सम्बद्ध महाविद्यालयओं में कुल 34871 विद्यार्थियों ने एक साथ 343 केन्द्रों पर शांति व शुचितापूर्वक परीक्षा दे रहे है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला अधिकारी के माध्यम से एल. आईं. यू. नजर रखी थी। किसी भी तरह की समस्या आने पर संबंधित जनपदों के जिला प्रशासन एवं परीक्षा नियंत्रण बोर्ड से सहयोग लिया जा सकता है।