Kashi ka News. इस परिसर में अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों के प्रति स्नेह और मार्गदर्शन का भाव-कुलपति

इस परिसर में अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों के प्रति स्नेह और मार्गदर्शन का भाव-कुलपति 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 जून, यह विश्वविद्यालय भारतीय ज्ञान परम्परा और भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का अति प्राचीन केंद्र है, सभी विद्यार्थियों में प्रत्येक नवीन विद्यार्थियों (जूनियर) के प्रति स्नेह और उचित मार्गदर्शन का संदेश भी यहीं से प्राप्त होता है। उक्त विचार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने आज एंटी रैगिंग कमेटी गठन के दौरान व्यक्त किया।

कुलपति प्रो शर्मा ने कहा कि आज शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय में एंटी रैंगिग कमेटी का गठन अधोलिखित रूप में किया गया है जिसमें प्रो हरिशंकर पाण्डेय, छात्रकल्याण संकायाध्यक्ष (अध्यक्ष), प्रो दिनेश कुमार गर्ग, विनयाधिकारी (सदस्य), प्रो राघवेन्द्र जी दूबे, समन्वयक, एन.एस.एस (सदस्य), डॉ विजय कुमार शर्मा, मुख्य प्रतिपालक (सदस्य), डॉ विशाखा शुक्ला, सहायक आचार्य, शिक्षाशास्त्र (सदस्य), डॉ विजेन्द्र कुमार आर्य, एन.सी.सी. अधिकारी (सदस्य), केश लाल, उप कुलसचिव (सदस्य) शामिल है।