Kashi ka News तीन दिवसीय 22वी नेशनल रेंकिंग डार्टस चैंपियनशिप 2024 का शानदार समापन।

तीन दिवसीय 22वी नेशनल रेंकिंग डार्टस चैंपियनशिप 2024 का शानदार समापन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 22 जुलाई, जूनियर आयु वर्ग मे उत्तर प्रदेश टीम और सीनियर आयु वर्ग मे पशिम बंगाल की टीम का दबदबा रहा।एशिया पैसिफिक कप 2024 ताइपे के संभावित खिलाडियो मे उत्तर प्रदेश के 7 खिलाडियो का चयन हुआ। वर्ल्ड पुलिस एवं फायर खेल 2025 मे डार्टस खेल के लिए पुलिस कप 2024 के नागालैंड के इंपेक्टर लीमा लोतशि ने स्वर्ण पदक जीता, इसी वर्ग मे उत्तर प्रदेश के कांस्टेबल विवेक कुमार ने रजत पदक जीता और कांस्य पदक महारास्ट्र पुलिस के एसआई बालू चावं ने जीता।

दिनांक 19-21 जुलाई 2024 को काशी विश्वनाथ की भूमि वाराणसी मे होटल रेजेंसी मे 22वी नेशनल रंकिंग डार्टस चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। डार्टस खेल की विश्व स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता और आगामी डार्टस एशिया पसिफिक कप और डार्टस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियो के चयन के लिए क्रीडा भारती काशी प्रांत के सहयोग से ऑल इंडिया डार्टस असोशिएशन वाराणसी मे नेशनल रंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 

उत्तर प्रदेश डार्टस संघ के अध्यक्ष राम सीसोदिया ने बताया की इसी वर्ष गोवा मे होने जा रहे प्रथम इंडिया ओपेन डार्टस प्रतियोगिता जिसमे अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे, उसके लिए भी वाराणसी से खिलाड़ियो का चयन किया गया। 

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता मे जूनियर, सीनियर और वेटेरन आयु वर्ग मे 12 राज्यो के 150 खिलाड़ियो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे प्रथम बार दिव्यंग खिलाड़ियो के लिए भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

दिव्यांग विभाग के उत्तम ओझा ने सभी दिव्यांग खिलाडियो को सम्मानित किया। दिव्यांग वर्ग मे ललित विजेता रहे और कानपुर देहात से मूवीन खां उविजेता रहे।

उत्तर प्रदेश के टीम कैप्टन शैलेश कुमार और महिमा गौतम की अगुवाई मे 5 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जूनियर आयु वर्ग बालक वर्ग विजेता और उप विजेता, आर्यन साहू, अनुस्मिता और प्रियंम कुमार, करिशनि सोनी बने। ववव्सीनियर आयु वर्ग मे उत्तर प्रदेश की महिमा गौतम ने बंगल की दिया को 5 सेट के match मे 3-1 से जीत दर्ज करी। डबल्स मुकाबले मे शैलेश कुमार और आर्यन साहू की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता। बंगल की विजेता जोड़ी ने मुकबला 3-2 से जीता।

समापन समारोह मे सभी विजेता खिलाडियो को पदक और नकद पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन जगदीप माधोक, प्रदेश सचिव अमन सचान, क्रीड़ा भारती काशी प्रांत अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव एवम दिनेश जैसवाल जी ने सभी खिलाड़ियो को उम्दा प्रदर्शन करने की शुभकामना दी।

आल इंडिया डार्टस एसोसिएशन के सचिव प्रशांत साह ने नवंबर मे ताइपे मे होने जा रही डार्टस एशिया पसिफिक कप 2024 के लिए संभावित खिलाडियो का चयन किया गया जिसमे नागालैंड से लीमा लोतशि, छत्तीगढ़ पुंदास, शालिनी पचिम बंगाल से, क्लिंटन खन्ना, दीप शा, अपूर्व, देव प्रकाश, उत्तर प्रदेश से शैलेश कुमार, राम कुमार, आर्यन साहू, प्रियम कुमार, ज्ञानेंद्र, महिमा गौतम, अलताशा अनुस्मिता शामिल है।