Kashi ka News. "आत्मनिर्भर भारत " के तहत पूर्ण स्वदेशी तकनीक निर्मित 4G मोबाईल सेवा वाराणसी में हुई शुरू।

"आत्मनिर्भर भारत " के तहत पूर्ण स्वदेशी तकनीक निर्मित 4G मोबाईल सेवा वाराणसी में हुई शुरू।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 29 जुलाई, वाराणसी ओए में 75 बीटीएस 4 जी के चालू हो चुके हैं जो अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं तथा अच्छी स्पीड मिल रही है। बीएसएनएल के सेवा की आम जनता के बीच इतनी ज्यादा मांग है कि जुलाई माह में ही अब तक 55000 बीएसएनएल मोबाइल सिम जनता द्वारा लिए जा चुके हैं। जल्दी ही पूरे वाराणसी शहर में 200 बीटीएस लगाकर पूरे शहर में 4जी सेवाओं को उपलब्ध करा दी जायेंगी। भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाजीपुर जिलों में भी 4जी सेवाओ की शुरुआत कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए मोबाइल बंडलिंग स्कीम जल्द आने की संभावना है। भारत सरकार हर व्यक्ति तक मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने को दृढ़ संकल्प है और इसी क्रम में बीएसएनएल भी चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मोबाइल सेवा से वंचित गांव में भी बीएसएनएल द्वारा मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं।

4जी सेवा के लिए सभी उपभोक्ता जिनके पास 2जी या 3जी सिम को 4जी सिम में अपग्रेड करने की आवश्यकता है। उपभोक्ता अपने निकटतम रिटेलर के द्वारा सिम निः शुल्क अपग्रेड कर सकते हैं।

बीएसएनएल की 4जी सहित सभी मोबाइल सेवा लोकहित के मद्देनजर काफी किफायती हैं और मार्केट में अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर/कंपनियों की तुलना में बेहद सस्ती हैं। बीएसएनएल मात्र 108 रुपए में 28 दिन की वैधता 1जीबी/दिन का एफआरसी दे रहा है जबकि एक वर्ष के लिए 1198 रुपए जैसे किफायती वाउचर का भी विकल्प उपलब्ध है।

नेटवर्क उपलब्धता बढ़ाने हेतु नई बैटरी लगाई गई हैं और बीएसएनएल वाराणसी का कॉल सक्सेस रेट 99.9 परसेंट है। भारत में सबसे जल्दी मोबाइल संबंधित फाल्ट को ठीक करने (MTTR) में वाराणसी शहर का नाम टॉप 3 में शामिल है, और हम नंबर वन बनने के लिए प्रयासरत हैं।

बीएसएनएल जन सेवा हेतु भारत सरकार की नीतियों के तहत अपनी सामाजिक जिम्मेदारी हेतु सदैव प्रयासरत है। और टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तुलना में बैंकों से सबसे कम कर्ज लिया हुआ है। आप सभी के सहयोग से वर्ष 2023- 24में बीएसएनएल का प्रॉफिट (EBITDA) भी 2134 करोड़ हो गया है।

आप प्रिंट मिडिया, सोशल मीडिया से अनुरोध है कि बीएसएनएल की योजनाओं और सस्ते टैरिफ का प्रचार प्रसार अवश्य करें ताकि जन जन तक भारत सरकार की योजना पहुंच सके।

वाराणसी व्यापार क्षेत्र में लैंडलाइन को फाइबर में बदलने का कार्य अन्तिम चरण में है. अब तक लगभग 75% लैंडलाइन को फाइबर में बदला जा चुका है। लैंडलाईन फाइबर कनवर्जन के सभी प्लान में स्पीड 25 एमबीपीएस, प्लान 399 में 60Mbps, प्लान 599 में 100 Mbps, प्लान 699 में 125 Mbps, 799 प्लान में 150 Mbps, और 999 प्लान में 200 Mbps की स्पीड दी जा रही है। FTTH में प्लान 599 या उससे ऊपर के प्लान में ओटीटी की भी सुविधा उपलब्ध है। गांव में एफटीटीएच की सुविधा 249 रुपए/माह से शुरू हैI एफटीटीएच हेतु केंद्रीयकृत कॉल सेंटर नंबर और चैट बॉक्स 18004444 भी चालू किया गया है।

बीएसएनएल वाराणसी द्वारा इंटरनेट ब्रॉडबैंड लीज लाइन की भी सुविधा दी जा रही है जिसमें कॉलेज, हॉस्पिटल, ऑफिस अन्य संस्थाएं अपने उच्च स्तरीय जरुरतों के लिए लीज लाइन ले सकती हैं। SBI, PNB जैसे बैंक लीज लाइन की सेवा राष्ट्रीय स्तर पर ले रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 1000MBPS या उससे भी ज्यादा स्पीड की लीज लाइन उपलब्ध कराई जाती है। अपने ऐसे वीआईपी उपभोक्ता के लिए बीएसएनएल की एक पूरी अलग टीम (ENTERPRISES BUSINESS) के नाम से कार्य कर रही है ताकि उपभोक्ता को ऐसी सभी सेवाएं तुरंत और सुचारू रूप से मिलें। आप सभी के सहयोग से वाराणसी बिजनेस एरिया के एफटीटीएच के चैनल पार्टनर (TIP) को अखिल भारतीय स्तर पर अनेकों बार सम्मानित किया गया है जो कि वाराणसी के लिए गर्व का विषय है।

महेश चंद सिंह मुख्य महा प्रबन्धक उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के रूप में जब से कार्यभार संभाला है लगातर फील्ड का दौरा करके सेवाओं को उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। मुख्य महा प्रबंधक के बीएसएनएल का मतलब "बेहतर सेवा नया लक्ष्य" के मूल मंत्र के साथ गांव गांव तक डिजीटल इंडिया मिशन में फाइबर कनेक्शन पहुंचाने और मोबाइल अवेलबिलिटी 99 परसेंट से ज्यादा प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में वाराणसी शहरी क्षेत्र में नेटवर्क अवेलविलिटी लगभग 97 परसेंट है।

मिशन 100 डेज के तहत स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है और राष्ट्रीय सभी बीएसएनएल कर्मचारी द्वारा श्रमदान भी दिया जा रहा। 100 दिनों में अनेकों टेलीफोन एक्सचेंज और बीटीएस की सफाई का लक्ष्य रखा गया है।