Kashi ka News. व्यापारी को लुटने वाले तीन अभियुक्तो को 8 लाख 5 हजार नगद, 2 पिस्टल व कारतूस, मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफ्तार।

व्यापारी को लुटने वाले तीन अभियुक्तो को 8 लाख 5 हजार नगद, 2 पिस्टल व कारतूस, मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफ्तार।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी । दिनांक 24 जुलाई, पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम चोरी/लूट की घटना के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक 24/07/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना पर चौकी भीटी के पास बन्दरगाह रोड पर एकबारगी दबिश देकर लूट की घटना से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग में वांछित तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से 8 लाख 5 हजार रुपये नगद व 2 पिस्टल 32 बोर व जिन्दा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा मय हमराह मय फोर्स देखभाल में मामूर होकर रामनगर चौक चौराहे के पास मौजूद थे तभी उपरोक्त घटना के संबंध में मुखबिर खास की सूचना पर रात्रिगस्त में खाना उ0 नि0 कौशलेन्द्र बहादुर सिंह व मय फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान बन्दरगाह रोड पर एकबारगी दबिश देकर तीन व्यक्तियों विकास मिश्रा पुत्र मनमोहन मिश्रा निवासी ग्राम अहिरौली आयर बाजार थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 27 वर्ष, अजय गुप्ता पुत्र सुरज गुप्ता निवासी आयर बाजार थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष, सूर्य प्रकाश पान्डेय पुत्र वशिष्ठ पान्डेय निवासी शुक्ला मार्केट सलोरी थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज उम्र 32 वर्ष को पकड़ लिया गया। जामातलाशी से अभियुक्त विकास मिश्रा के पास से लूटी गयी 5,70,000 रु0 नगद व एक पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन व जिन्दा कारतूस व अभियुक्त अजय गुप्ता के पास से 2,00000 रु0 नगद, अभियुक्त सूर्यप्रकाश पाण्डेय के पास से 35,000 रु0 नगद व एक पिस्टल मय मैगजीन व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल टीवीएस रायडर बरामद हुआ जो अभियुक्त अजय गुप्ता के मां के नाम से रजिस्टर्ड है।

पूछताछ में तीनो अभियुक्तणों ने बताया कि दिनांक 22/06/2024 को भीटी के पास नेशनल हाइवे पर बस को रोककर बस में बैठे व्यापारी को पिस्टल दिखाकर व डरा धमकाकर, उतारकर व्यापारी से 42 लाख 50 हजार रुपए लूट लिये थे इस घटना में हम लोगो के साथ नीलेश यादव, मुकेश दुबे उर्फ हनी व योगेश पाठक उर्फ सोनू पाठक भी सम्मिलित थे। हम लोग योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिये थे इस घटना में हम लोगो ने अपना ही एक आदमी अजय गुप्ता को एक नाजायज पिस्टल के साथ भुल्लनपुर प्राइवेट बस स्टैण्ड पर बस में बैठा दिये थे और कटारिया पेट्रोल पम्प के पहले ही बस को रुकवाकर इस घटना को कारित किये थे। इस घटना में उ0 नि0 सूर्यप्रकाश पाण्डेय वर्दी में ही बस को रुकवाये थे और घटना को अंजाम दिये थे। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास अजय गुप्ता पुत्र सुरज गुप्ता निवासी आयर बाजार थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष - मु0अ0सं0 0398/2020 धारा 302 भादवि0 थाना चोलापुर कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा थाना रामनगर, उ0नि0 कौशलेन्द्र बहादुर सिंह थाना रामनगर, उ0नि0 अनिल राजपूत थाना रामनगर, उ0नि0 नितेश कुमार शर्मा थाना रामनगर, हे0का0 महेन्द्र पाल थाना रामनगर, का0 गौरव भारती (क्राइम टीम) थाना रामनगर, का0 शक्तिरमणपाल, थाना रामनगर, का0 रविशंकर, थाना रामनगर, एसआई मनीष मिश्र प्रभारी एसओजी, एसआई गौरव सिंह, हे0का0 ब्रम्हदेव सिंह, हे0का0 प्रमोद सिह, का0 अलोक मौर्या, का0 पवन तिवारी, का0 अंकित मिश्र, संतोष पासवान सर्विलांस सेल, का0 अश्वनी सिंह शामिल थे।