Kashi ka News. डॉ विनोद चतुर्वेदी राष्ट्रीय अलंकरण शान-ए-काशी से हुए अलंकृत।

डॉ विनोद चतुर्वेदी राष्ट्रीय अलंकरण शान-ए-काशी से हुए अलंकृत।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 25 जुलाई, इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) ने गुरुवार को सामने घाट स्थित गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित समारोह में डॉ विनोद चतुर्वेदी को राष्ट्रीय अलंकरण शान-ए-काशी 2024 से अलंकृत किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कैलाश सिंह विकास व अध्यक्षता शिक्षाविद् राजनाथ तिवारी ने किया।

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। सरस्वती बंदना वरिष्ठ साहित्यकार रामनरेश नरेश ने की। 

अतिथि का परिचय व स्वागत आंनद कुमार सिंह ने एवं विक्की वर्मा ने अतिथियों को बैंज लगा कर किया। वरिष्ठ कवि व साहित्यकार रामनरेश नरेश ने कजरी प्रस्तुत कर श्रोताओं को सुनाया आंनद विभोर किया।

ज्ञातव्य हो कि इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) के 29 वां राष्ट्रीय अलंकरण काशीरत्न/शान ए काशी 2024 हेतु डॉ विनोद चतुर्वेदी का चयन समिति ने चयनित किया था। अस्वस्थ हो जाने के कारण समारोह में शामिल नहीं हुए थे।

मुख्य अतिथि डॉ कैलाश सिंह विकास व मोहम्मद दाऊद ने डॉ विनोद चतुर्वेदी को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर शान ए काशी 2024 से अलंकृत किया। डॉ सुबास चंद्र व मो दाऊद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अंगवस्त्र से विक्की वर्मा ने सम्मानित किया।

समारोह का संचालन रामनरेश नरेश व धन्यवाद प्रकाश डॉ सुबास चंद्र ने किया। समारोह में गोल्डेन इण्डिया पब्लिक स्कूल के अध्यापक अध्यापिका व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।