Kashi ka News. श्री अग्रसेन युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम “हृदय” का हुआ भव्य आयोजन।

श्री अग्रसेन युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम “हृदय” का हुआ भव्य आयोजन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 22 जुलाई, श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी परिवार द्वारा आईएमए भवन, लहुराबीर में हृदय (रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीचर्चा) का आयोजन हुआ। 

कार्यक्रम हृदय में मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के वाइस चेयरमैन डॉक्टर संजय मित्तल हृदय रोग विशेषज्ञ की बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच संरक्षक संतोष अग्रवाल, कृष्णाशरण अग्रवाल की उपस्थिति हुई । अन्य मंचासीन अतिथियों में ईएसआईसी वाराणसी की डायरेक्टर डॉक्टर सपना मित्तल एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं बिल्डर अम्बुज गुप्त रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महाराज श्री अग्रसेन जी को माल्यार्पण कर किया गया। मंच अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने स्वागत भाषण के साथ सभी अतिथियों का स्वागत एवं अंगवस्त्र से सम्मान किया। मंच महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने स्मृतिचिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । सभी अतिथियों का सम्मान होने के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मंच के सभी कार्यकर्ताओं के माता-पिता का सम्मान कराया गया ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संरक्षक संतोष अग्रवाल ने अपने वक्तव्यों को प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। 

इसी के साथ मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय मित्तल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए जनता को हृदय के स्वस्थ होने पर मार्गदर्शन किया एवं हृदय के ग्रसित होने के कई संकेतों को प्रकाशित किया । हृदय रोग विशेषज्ञ ने जनता के मन मे उठने वाले सवालों का जवाब दिया।

सौरभ अग्रवाल द्वारा कोरोना वैक्सीन के नाम पर फैलने वाली भ्रांति के बारे में जानकारी प्राप्त की।गरिमा टकसाली ने सर्जरी के पश्चात की एक्टिविटी पर जानकारी प्राप्त की। 

अतिथि अतुल ने हृदय रोग से सम्बंधित दवाइयों पर जानकारी ली। महेश चौधरी ने बॉडी चेकअप पर ध्यान आकर्षित किया। श्याम लोहिया ने हृदय में पड़ने वाले स्टंट की जानकारी प्राप्त की, वहीं सिद्धांत अग्रवाल ने व्यक्ति को आने वाले मल्टीपल अटैक के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की। अरविंद सिकरिया ने हृदय सर्जरी के पश्चात पैदल चलने के ऊपर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसी के साथ कई लोगों के सवालों का जवाब देकर डॉक्टर संजय मित्तल ने सन्तुष्ट किया।

स्वास्थ्य परिचर्चा के पश्चात हृदय रोग विशेषज्ञ ने कुछ गम्भीर केस को कार्यक्रम स्थल पर देखकर उन्हें उचित दिशानिर्देशित कर एक मिसाल कायम किया। इसी के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन के साथ मंच महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने कार्यक्रम को समाप्त करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम को सफल करने के पीछे श्री अग्रसेन युवा मंच के कर्मठ कार्यकर्ता श्याम अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल एवं अन्य की अहम भूमिका रही । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री काशी अग्रवाल समाज से अरविन्द सिकरिया, आमोद अग्रवाल, बॉबी अग्रवाल, गरिमा टकसाली, डॉक्टर रूबी शाह, अनिल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, महेश चौधरी, संजय सिंह, उदय राज सिंह, डॉक्टर कर्मराज सिंह, डॉक्टर श्वांक दुबे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।