Kashi ka News. अनपूर्णा ट्रस्ट ने बांटी सिलाई मशीन, कंप्यूटर में प्रथम आये छात्रों को मिला लेपटॉप।

अनपूर्णा ट्रस्ट ने बांटी सिलाई मशीन, कंप्यूटर में प्रथम आये छात्रों को मिला लेपटॉप।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 जुलाई, माँ अन्नपूर्णा जगत पालनहार है इनके आशीर्वाद से शिव की नगरी काशी में कभी कोई भूखा नहीं सोता, मंदिर ट्रस्ट लगातार समाजसेवा में जुटा है। लोगो के इलाज से लेकर महिलाओं के स्वावलंबन के लिए निरंतर प्रयासरत रहने वाले इस अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट ने महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए ट्रस्ट के द्वारा महिलाओं में सिलाई मशीन वितरित करने के पश्चात निशुल्क कप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सत्र पूर्ण होने पर डीसीए और टेली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र,छात्रा को लैपटॉप दिया गया। 

काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का 13 वॉ सत्र पूर्ण होने के उपरांत प्रशिक्षित लगभग 101 महिलाओ को रविवार को समारोह पूर्वक प्रमाण पत्र व सिलाई मशीन वितरित की गई। 

इस मौके पर मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने कहा की संस्था समाजहित के कार्यों में लगातार बनी हुई हैं ट्रस्ट व मठ-मंदिर समाज हित के लिए अनेक कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। 

आर्य महिला पीजी कालेज के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य न्यासी, मंदिर महंत शंकरपुरी और मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी व मुख्य अतिथि रमेश कुमार प्रान्त प्रचारक काशी और विशिष्ट जनो ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा महिलाओ को समाजहित में चलाए गए इस सराहना किया 

सिलाई मशीन वितरित किया हुआ सिलाई मशीन पा कर प्रशिक्षित बेटियो व माताओं ने संस्था के इस पूनीत कार्य के लिए आभार जताया और कहा कि इससे हम लोगो को आगे बढ़ने का अवसर मिला है।अब हम स्वरोजगार का रास्ता अख्तियार कर आगे बढ़ सकेंगी। सिलाई मशीन बल्कि संस्था की ओर से संचालित निःशुक्ल कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का भी सत्र पूर्ण होने पर, कंप्यूटर प्रशिक्षण के तहत प्रथम आने वाले टेली मे छात्रा ईसू यादव और स्नेहा सोनकर वही डीसिए मे शिवानी गिरी और अंशिका पटेल को लैपटॉप और प्रमाण पत्र प्रदान किया।

मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया की संस्था हर क्षेत्र में ध्यान दें रही रोजाना हजारों लोगों को भोजन, फ्री मेडिकल बेटियों का विवाह हो या किसी आवश्कता मंद को जरूरत पे संस्था हमेशा मददगार रही हैं ।

विशेष अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद विशिष्ट अतिथि रहे कुलपति सम्पूर्णनानंद विहारी लाल शर्मा, रमेश कुमार संघ प्रचाक काशी प्रांत, अपर पुलिस आयुक्त एस चीनप्पा, रेलवे मजिस्ट्रेट महेंद्र पांडे, ज़ोनल मैनेजर युको बैंक मीरा कुमारी और एकता गौतम ए जी एम कनेरा बैंक, कोची से श्रीलता, श्रीगेरी मठ चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद, वाराणसी विधुत निगम निदेशक शंभू कुमार, शशिकांत दीक्षित प्रबंधक आर्य महिला पीजी कॉलेज, प्रचार्या रचना दूबे रही। 

ट्रस्ट क़े एकस्कीयूटिव ट्रस्टि जनार्दन शर्मा, आसीस जिंदल भी मौजूद रहे। कार्यालय का संचालन डॉ राम नरायण द्विवेदी ने किया। संस्था मे महिलाओं को प्रशिक्षित कर रही परिशिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया। आयोजन मे विशेष सहयोग राकेश तोमर, प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, राजीव मिश्रा समेत मंदिर परिवार रहा।