Kashi ka News. ध्वस्त हुए होटल के संचालक से मिला कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल।

ध्वस्त हुए होटल के संचालक से मिला कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना 

वाराणसी। दिनांक 28 जुलाई, कांग्रेस जनो का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के नेतृत्व में कैंटोनमेंट स्थित बनारस कोठी व रिवर पैलेस होटल जिसे कल प्रशासनिक अधिकारियों ने तानाशाही रवैया अपनाकर जमींजोद कर दिया गया उनके पीड़ितों से मुलाकात कर हर स्तर पर जा लड़ाई लडने का भरोसा दिलाया ।

मुलाकात के उपरांत एक वक्तव्य जारी कर महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि काशी में हुई मोदी की नैतिक हार का खामियाजा प्रशासन अल्पसंख्यक समुदाय व इंडिया गठबंधन के समर्थको से चुन-चुन कर ले रहा हैं, जबकि इसी होटल के बगल में बीजेपी नेताओं के द्वारा अवैध तरीके से कई निर्माण कराये गए हैं। प्रशासन के अंदर सुचिता हैं तो उसपर भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करें अन्यथा माना जायेगा कि मोदी व योगी के नैतिक हार का बदला प्रशासनिक अधिकारी अल्पसंख्यक समुदाय व इंडिया गठबंधन के सहयोगीयो से ले रहे है। होटल का निर्माण वर्ष 2002 में हुआ जबकि प्रशासन द्वारा उस क्षेत्र को ग्रीन जोन 2014 में घोषित किया गया हैं। हम कांग्रेस के लोगो की सम्वेदना पूरी तरह से पीड़ित लोगों के साथ हैं, उनकी हर लड़ाई में हम सबकी भागीदारी रहेगी।

प्रतिनिधि मंडल में राघवेन्द्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, अशोक सिंह, हसन मेहदी कब्बन, रोहित दुबे, परवेज खान, अब्दुल हमीद डोडे, मनोज यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।