Kashi ka News. भारतीय सबका दल के 7वें स्थापना दिवस समारोह में उठी पूर्वांचल राज्य की मांग।

भारतीय सबका दल के 7वें स्थापना दिवस समारोह में उठी पूर्वांचल राज्य की मांग।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

मऊ। दिनांक 25 अगस्त, मोहम्मदाबाद गोहना स्थित मोहल्ला गोलवार टोला में भारतीय सबका दल के सभागार में रविवार को भारतीय सबका दल ने सातवां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। 

समारोह के मुख्य अतिथि आर एस मानव (राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवतावादी समाज पार्टी), विशिष्ट अतिथि सुबेदार मेजर अमर सिंह चौहान (राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जनवादी पार्टी-सो.) व वरिष्ठ पत्रकार डॉ कैलाश सिंह विकास (महाप्रबंधक नज़र न्यूज नेटवर्क) रहें।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में ओजस्वी समतावादी समाज की बात की तथा विशिष्ट अतिथि ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग की।समारोह की अध्यक्षता अमर नाथ शर्मा (संरक्षक-भारतीय सबका दल) ने की।

भारतीय सबका दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह सेठ ने सात साल में किए हुए कार्यों को बताते हुए भविष्य के कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया व मांग रखी कि जल्द ही भारतीय सबका दल पूर्वांचल के हर जिले से मांग पत्र देते हुए पूर्वांचल राज्य का निर्माण हो। जिसका सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने तालियों के गड़गड़ाहट के साथ समर्थन किया।

विभिन्न जिले से आए हुए प्रतिनिधियों ने भारतीय सबका दल के सात वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी तथा सामाजिक व राजनीतिक चेतना से युक्त कार्यक्रम समाज हित में चलाने का आवाहन किया। समारोह में मोहन सिंह, मुरली मनोहर सिंह, कैलाश सिंह विकास, मनोज श्रीवास्तव व आशुतोष सिंह ने प्रभावशाली विचार रखें।

समारोह में मुख्य रूप से जगदीश प्रसाद गुप्ता, सगीर अहमद अंसारी, ऐनुल मुजफ्फर अंसारी, ओमप्रकाश चौहान, हरिश्चंद्र मौर्य, चंद्रपति यादव, सतीश विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।समारोह का संचालन ईश्वर दयाल सिंह सेठ ने किया।