Kashi ka News. हाशमी वेलफेयर सोसायटी के सम्मेलन में प्रदेश भर के हाशमी समाज के लोग हुए शामिल।

हाशमी वेलफेयर सोसायटी के सम्मेलन में प्रदेश भर के हाशमी समाज के लोग हुए शामिल।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 26 अगस्त, हाशमी वेलफेयर सोसायटी का तृतीय वार्षिक सम्मेलन रविवार को मोढ़ेला बाजार के त्रिभुवन लॉन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय महासचिव इकबाल हाशमी ने बताया कि यह संगठन शिक्षा जन जागरुकता अभियान के तहत गांव-गांव सर्व समाज के जरूरतमंद गरीब बच्चे- बच्चियां हेतु निःशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन करती है तथा उन्हें समय समय पर कांपी व स्टेशनरी किट भी उपलब्ध कराती है। इसके अलावा कई अन्य वेलफेयर का कार्य भी करती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी निजामु‌द्दीन हाशमी ने किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलील हाशमी (बबलू, भाई) ने अपने सम्बोधन में लोगों से और मजबूती से संस्था के लिए काम करने और तन-मन-धन से मदद का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि शमसु‌द्दीन हाशमी ने कहा कि समाज के लोग एकजुट हो तभी समाज का विकास संभव है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष निजामु‌द्दीन हाशमी, प्रदेश अध्यक्ष लाल मुहम्मद हाशमी द्वारा वाराणसी में प्रस्तावित वेलफेयर सेंटर के प्रतीक मानचित्र का उदघाटन किया गया एवं संस्था के प्रथम वार्षिक पत्रिका का अवलोकन व विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हाशमी समाज के हाई स्कूल व इंटर में 75% प्राप्तांक छात्र एवं छात्राओं को ममेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा इस वर्ष हज करके वापस आये हाशमी समाज के हाजी साहबान का भी दुशाला ओढा कर सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय महासचिव इकबाल हाशमी ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और प्रदेश महासचिव इस्तेखार हाशमी ने संगठन की कार्यप्रणाली और संगठन के विस्तार पर चर्चा किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय कमेटी के हाजी बदरु‌द्दीन हाशमी, हाजी मो तौफीक हाशमी, अमजद हाशमी एडवोकेट, प्रदेश कमेटी के हाजी इश्तियाक हाशमी, जावेद रजा हाशमी, डॉ० असलम हाश्मी डा० हाजी पीर मुहम्मद हाशमी, डॉ हाजी कारीमुल्लाह, दुख्खू हाशमी, सईद हाशमी आदि ने अपने विचार ब्यक्त किये। 

इस अवसर पर मण्डल, जिला व ब्लाक नगर के मैराज हाशमी, नसीम हाशमी, मुश्फिक हाशमी, मुनव्वर अली एडवोकेट, अनवर अली, नियाज हाशमी, रुस्तम मोबिन सहित वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर आजमगढ़, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, कानपुर, इलाहाबाद, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई सहित बिहार से भी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में भाग लिया। सभा का संचालन राष्ट्रीय महासचिव इकबाल हाशमी, प्रदेश महासचिव इस्तेखार हाशमी ने किया। 

धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो तौफीक हाशमी राष्ट्रीय सलाहकार अमजद अली एडवोकेट ने किया।वाराणसी। दिनांक 26 अगस्त, हाशमी वेलफेयर सोसायटी का तृतीय वार्षिक सम्मेलन रविवार को मोढ़ेला बाजार के त्रिभुवन लॉन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय महासचिव इकबाल हाशमी ने बताया कि यह संगठन शिक्षा जन जागरुकता अभियान के तहत गांव-गांव सर्व समाज के जरूरतमंद गरीब बच्चे- बच्चियां हेतु निःशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन करती है तथा उन्हें समय समय पर कांपी व स्टेशनरी किट भी उपलब्ध कराती है। इसके अलावा कई अन्य वेलफेयर का कार्य भी करती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी निजामु‌द्दीन हाशमी ने किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलील हाशमी (बबलू, भाई) ने अपने सम्बोधन में लोगों से और मजबूती से संस्था के लिए काम करने और तन-मन-धन से मदद का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि शमसु‌द्दीन हाशमी ने कहा कि समाज के लोग एकजुट हो तभी समाज का विकास संभव है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष निजामु‌द्दीन हाशमी, प्रदेश अध्यक्ष लाल मुहम्मद हाशमी द्वारा वाराणसी में प्रस्तावित वेलफेयर सेंटर के प्रतीक मानचित्र का उदघाटन किया गया एवं संस्था के प्रथम वार्षिक पत्रिका का अवलोकन व विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हाशमी समाज के हाई स्कूल व इंटर में 75% प्राप्तांक छात्र एवं छात्राओं को ममेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा इस वर्ष हज करके वापस आये हाशमी समाज के हाजी साहबान का भी दुशाला ओढा कर सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय महासचिव इकबाल हाशमी ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और प्रदेश महासचिव इस्तेखार हाशमी ने संगठन की कार्यप्रणाली और संगठन के विस्तार पर चर्चा किया। 

सम्मेलन में राष्ट्रीय कमेटी के हाजी बदरु‌द्दीन हाशमी, हाजी मो तौफीक हाशमी, अमजद हाशमी एडवोकेट, प्रदेश कमेटी के हाजी इश्तियाक हाशमी, जावेद रजा हाशमी, डॉ० असलम हाश्मी डा० हाजी पीर मुहम्मद हाशमी, डॉ हाजी कारीमुल्लाह, दुख्खू हाशमी, सईद हाशमी आदि ने अपने विचार ब्यक्त किये। इस अवसर पर मण्डल, जिला व ब्लाक नगर के मैराज हाशमी, नसीम हाशमी, मुश्फिक हाशमी, मुनव्वर अली एडवोकेट, अनवर अली, नियाज हाशमी, रुस्तम मोबिन सहित वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर आजमगढ़, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, कानपुर, इलाहाबाद, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई सहित बिहार से भी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में भाग लिया। सभा का संचालन राष्ट्रीय महासचिव इकबाल हाशमी, प्रदेश महासचिव इस्तेखार हाशमी ने किया।धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो तौफीक हाशमी राष्ट्रीय सलाहकार अमजद अली एडवोकेट ने किया।