Kashi ka News. अनुसूचित जाती जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा द्वारा शिक्षको की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

अनुसूचित जाती जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा द्वारा शिक्षको की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 28 अगस्त, अनूसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा द्वारा शिक्षको की विभिन्न समास्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में 20 सूत्रीय मांगे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक एवं प्रमुख सचिव को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा ज्ञापन दिया गया।

प्रदेश महामंत्री बृजेश कुमार भारतीय ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 में प्रधानाचार्य के पदों में अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जातियों को आरक्षण का प्रावधान किया जाए। साथ ही प्रबंधतंत्र द्वारा अनुसूचित जाति के अध्यापकों को विभिन्न प्रकार का आरोप लगाकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य चयन वेतनमान पदोन्नति इत्यादि लाभों से वंचित करने का कार्य करते हैं ऐसे प्रजातंत्र पर कानूनी कार्यवाही किया जाए। 

प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि चयनित प्रधानाचार्य प्रवक्ता सहायक अध्यापकों का नियुक्ति पत्र आयोग द्वारा जारी करते हुए 15 दिन के अन्दर विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराया जाए। एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के सभी शिक्षकों को राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की भांति चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जाए।

 प्रदेश संगठन मंत्री सुनील कुमार प्रसाद ने कहा कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त आरक्षित वर्ग के प्रवक्ता सहायक अध्यापक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संवर्ग एवं प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के पदों को तत्काल अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जातियों द्वारा ही पूर्ण किया जाए।

मंडलअध्यक्ष अरविन्द कुमार दास ने कहा कि शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार प्रत्येक वर्ष वरिष्ठता सूची जारी करने के आदेश के बाद भी अधिकांश प्रबधतंत्र पालन नहीं करते है। ऐसे प्रबंधतंत्र के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। 

मंडल महामंत्री रामलौट आलोक ने कहा कि आरक्षण नियमों का पालन करते हुए 4300 व्यावसायिक शिक्षकों को नियमित किया जाए तथा तथा अध्यापकों प्रधानाचार्यों का विनियमितीकरण किया जाए। 

जिलाध्यक्ष वाराणसी राम हरख चौधरी ने कहा कि वाराणसी जनपद में एरियर का 10 प्रतिशत एनपीएस कटौती अभी तक अध्यापकों के खाते में जमा नहीं हुआ है उसे जमा किया जाए।