Kashika News. कबड्डी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कबड्डी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 23 अगस्त, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के योगसाधना केंद्र में आज संस्कृत सप्ताह समारोह 17-23 अगस्त 2024 के सम्पूर्ति समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि कुलसचिव राकेश कुमार ने कहा कि यह संस्था देववाणी संस्कृत एवं भारतीय ज्ञान परम्परा की रीढ़ है, यहां से संस्कृत एवं हमारी परम्परा सुरक्षित एवं संरक्षित है। इसी भाषा एवं संस्कृति ने हमे नवाचार की तरफ प्रेरित करती है।

सप्ताह भर संस्कृत भाषा मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें निबंध, गीत, श्लोक, संभाषण आदि प्रतियोगिता एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। न्याय शास्त्र के उद्भट विद्वान प्रोफेसर रामपूजन पाण्डेय ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति एवं भारतीयता की भाषा है, यह संस्था संस्कृत भाषा का संरक्षण करते हुए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। साहित्य संस्कृति संकाय के अध्यक्ष प्रो दिनेश कुमार गर्ग ने कहा कि संस्कृत भाषा से ही हमारी संस्कृति सुरक्षित और संरक्षित है।

कबड्डी खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम विजेता श्री स्वामी वेदांती वेद विद्यापीठ, वाराणसी की टीम रही। द्वितीय विजेता विश्वेश्वर वेद भवनम् की टीम रही।तृतीय विजेता श्री नारायणानंद तीर्थ वेद विद्यालय की टीम रही तथा चतुर्थ विजेता संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की टीम रही।

प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी के संयोजकत्व में सम्पूर्ण समारोह आयोजित किया गया। संचालन डॉ नितिन कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर प्रो रजनीश कुमार शुक्ल, डॉ विजय कुमार शर्मा, डॉ ज्ञानेन्द्र साँपकोटा, जयंत पति, आशीष मणि, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।