पुरानी पेंशन हमारे शौर्य का प्रतीक है-चेतनारायण सिंह
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 23 सितम्बर, आज उदय प्रताप इंटर कॉलेज वाराणासी के प्रांगण में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पुरोधा स्व मान्धाता सिंह की पुण्यतिथि और शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में राज्य पुरस्कार से सम्मानित डॉ चंद्रमणि सिंह को पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने सम्मानित किया गया।
सन 2024 में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य/शिक्षकों को जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह व जिलामंत्री अरविंद कुमार ने सम्मानित किया, सेवानिवृत्त में डॉ महेंद्र सिंह, सुधा सिंह, नीता मित्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, प्रमोद श्रीवास्तव, ममता भारती, सुषमा सिंह, नीलम श्रीवास्तव, मोहम्मद अरशद सहित 25 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
स्व मान्धाता सिंह की पुण्यतिथि के अवसर शिक्षिका बहनों को डॉ आनंद प्रभा सिंह, सुधा श्रीवास्तव, डॉ ममता, ड़ॉ अनिता सिंह लोगों ने अभिनंदन किया।
इस अवसर पर जनपद वाराणासी में कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्य डॉ उमेश सिंह, डॉ चंद्रशेखर सिंह को प्रदेश मंत्री व संगठन मंत्री कमलेश सिंह और रघुवंश राय ने समानित किया गया।
पुण्यतिथि व शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम अपनी मांगों के लिए परीक्षा बहिष्कार करने वाले लखनऊ में पहली गिरफ्तारी दे थी शिक्षक संगठन के इतिहास में।
चेतनारायण सिंह ने कहा कि स्व मान्धाता सिंह ने वेतन विसंगति पर वेतन कितना मिलता है भाई पता नही पता नही, वेतन कब कब मिलता है भाई पता नही भाई पता नही का नारा बाबू मान्धाता सिंह ने ही दिया था।
उन्होंने कहा कि आज के दिन हमलोग को उस पुण्य आत्मा के संघर्ष और शिक्षण दोनों को नही छोड़ेंगे। स्व मान्धाता सिंह प्रयागराज शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से दो बार शिक्षक विधायक थे। शिक्षक विधायक रहते उन्होंने शिक्षकों की मांगों को बहुत ही ईमानदारी के साथ उठाया।
स्व मान्धाता सिंह ने स्मृतियों को याद करते हुए कहा है कि शिक्षक अपने कर्मों से पहचान पाता है शिक्षकों का पहला कर्तव्य छात्रों को शिक्षा देना है इसलिए शिक्षकों को अपने कर्तव्य निभाना चाहिए नही तो शिक्षकों पर अस्मिता पर प्रश्नचिन्ह लग जायेगा।
पूर्व शिक्षक विधायक ने कहा कि हमारी शौर्य का प्रतीक है इसलिए 2 दिसंबर को अपनी मांगों के लिए जेल भरो आंदोलन करेंगे।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से बीरेंद्र प्रताप सूंघ, अशोक श्रीवास्तव, संतसेवक सिंह, शिवमूरत यादव, मिर्जा भाई, सत्येंद्र सिंह, राजेश सिंह, राजीव सिंह, मसर्रत इस्लाम, राहुल श्रीवास्तव, धर्मवीर यादव, प्रफुल्ल भारती, प्रदीप सिंह, विवेक सिंह, अवधेश कुमार सुनील सिंह, शिवपूजन सिंह आदि लोग मौजूद थे।
स्वागत उदय प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रमेश सिंह ने किया।