Kashi ka News. श्री अग्रसेन पीजी कॉलेज का नवम्बर में दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन।

श्री अग्रसेन पीजी कॉलेज का नवम्बर में दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 27 सितम्बर, आगामी नवम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज का दीक्षांत समारोह का आयोजन होंगा।

श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज के एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे कालेज के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल'रुद्रा', प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल, सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह एवं पंकज अग्रवाल के साथ प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश सिंह नें उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय से मुलाकात की तथा अन्य शैक्षणिक मुद्दों पर वृहद चर्चा की। इसी क्रम में महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर लम्बे समय से बहुप्रतीक्षित दीक्षांत समारोह पर सहमति बनी। उच्च शिक्षा मंत्री ने नवम्बर के द्वितीय सप्ताह के लिए अपने आगमन हेतु सहमती प्रदान की। 

विदित हो कि इस अवसर पर विगत चार सत्रों 2019 से 2023 तक की स्नातक और स्नातकोत्तर की लगभग 8000 डिग्रियां प्राप्त हुई है जिसमें से लगभग 150 स्नातक /स्नातकोत्तर उपाधि धारकों को पदकों से नवाजा जायेगा तथा महाविद्यालय में 2016 सें संचालित बी कॉम की बहुप्रतीक्षित डिग्रियां भी प्रदान कर दी जाएगी जिसके लिए महाविद्यालय तथा छात्राओं में अत्यन्त हर्ष व्याप्त है तथा दीक्षांत की तैयारी उत्साह एवं जोश से प्रारम्भ कर दी गई है।