Kashi ka News. विद्युत मजदूर पंचायत प्रदेश मंत्री जीउत लाल के सेवानिवृत्त पर सम्मान समारोह सम्पन्न।

विद्युत मजदूर पंचायत प्रदेश मंत्री जीउत लाल के सेवानिवृत्त पर सम्मान समारोह सम्पन्न।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 30 सितंबर, नगरीय विद्युत परीक्षण खण्ड प्रथम भेलूपुर वाराणसी के अंतर्गत कार्यरत जीउत लाल तकनीशियन जो विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के प्रांतीय मंत्री का आज सेवा निवृत होने के अवसर पर भेलूपुर पावर हाउस में मुख्य अभियंता (वितरण) वाराणसी क्षेत्र -प्रथम, इंजीनियर अशोक कुमार सिंघल मुख्य अतिथि के तत्वाधान में विद्युत कर्मियों द्वारा भावभीनी सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे अधीक्षण अभियन्ता सहित कई अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, विभिन संगठनों के पदाधिकारीगण एव लगभग 200 से ज्यादा कर्मचारी उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ आर बी सिंह, आर के वाही, ओ पी सिंह आदि ने जीउत लाल के कार्य एव व्यवहार की भूरि-भूरि प्रशंसा की एव उनके उज्ज्वल भविष्य तथा शतायू होने की कामना की।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिंघल मुख्य अभियंता ने उपस्थित अभियंताओ एव कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर जनता को बेहतर विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने एव विभाग की बेहतरी के लिए शत-प्रतिशत राजस्व वसूली हेतु प्रयास करने की अपील किया।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता खण्ड के अधिशासी अभियंता इंजीनियर संतोष कुमार ने किया एव संचालन इंजीनियर अंकुर पांडेय ने किया। समारोह के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात जीउत लाल को माल्यार्पण के साथ-साथ अनेको उपहार व मोमेंटो भेंट किया गया।

समारोह को प्रमुख रूप से मुख्य अभियंता (वितरण) वाराणसी क्षेत्र प्रथम इंजीनियर ए के सिंघल, अधीक्षण अभियंता क्रमशः ई0 अनिल वर्मा, इंजीनियर अधिशासी अभियंता ई पी डी पाण्डेय, ई0अविनास कुमार, ई0 संतोष कुमार, विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक महामंत्री डॉ आर बी सिंह, प्रांतीय उपाधक्ष आर के वाही, प्रांतीय अतिरिक्त महामंत्री ओ पी सिंह, विजय सिंह, गुलाब चंद, तपन चटर्जी, अंकुर पांडेय, ई0 राजेन्द्र सिंह, के के सिंह, ई0 नीरज बिन्द, विकास कुशवाहा, अमितानंद त्रिपाठी, तपन चटर्जी, संतोष कुमार भारतीय, रमेश यादव, रविन्द्र वर्माआदि ने संबोधित किया।