Kashi ka News. साहित्यकार, रचनाकार और कार्टूनिस्ट भी है अत्रि भारद्वाज- प्रो.बिहारी लाल शर्मा।

साहित्यकार, रचनाकार और कार्टूनिस्ट भी है अत्रि भारद्वाज- प्रो.बिहारी लाल शर्मा।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 23 सितम्बर, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ अत्रि भारद्वाज का 75 वाँ जन्मदिन रविवार को हीरक जयंती के रूप में काशी के सभ्रांतजनो ने मिलकर मनाया। पण्डित शिवनाथ मिश्रा संगीत फाउंडेशन एवं वाराणसी नागरिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में भदैनी स्थित सितार कुंज में आयोजित शुभकामना संगोष्ठी में डॉ अत्रि भारद्वाज का भव्य नागरिक अभिनंन्दन किया गया। 

मुख्य अतिथि सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता में सबसे बड़ी समस्या विश्वसनीयता की होती है, अत्रि भारद्वाज की पत्रकारिता में इस समस्या का समाधान मिलता है। तथ्यात्मक सूचनाओं के आधार पर पत्रकारिता करने वाले मृदुभाषी एवं निष्ठावान पत्रकार है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अत्रि भारद्वाज ने अपने विद्या, साधना और श्रम से यह मुकाम हासिल किया है, आज के युवाओं के लिए अत्रि जी प्रेरणा पुंज है, जिनमे पत्रकारिता के साथ साथ साहित्य, रचनाकारिता, कार्टूनिस्ट सबका समावेश है।

विशिष्ट वक्ता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ पृथ्वीश नाग ने कहा कि सामाजिक सरोकार के साथ साथ छात्रों के हित के लिए भी समय समय पर आवाज उठाने वाले पत्रकार है अत्रि जी। पद्मश्री पण्डित शिवनाथ मिश्रा ने कहा कि एक श्रेष्ठ साहित्यकार ही श्रेष्ठ पत्रकार होता है, अत्रि जी उन्ही में से एक है, इनके अंदर कलाकार का अंश भी समाहित है। पद्मश्री सुभाष चंद्र सुपकार ने कहा कि एक पत्रकार जितना अनुभव लेता है उतना ही यशश्वी होता है। डॉ दयानिधि मिश्र ने कहा कि अत्रि जी को किसी एक विधा में नही बांधा जा सकता है।

अध्यक्षता करते हुए पदमभूषण आचार्य प्रो देवी प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों का सामाजिक सरोकार कैसा व्यापक होना चाहिए, इसके उदाहरण के रूप में डॉ अत्रि भारद्वाज को देखा जा सकता है। उनकी लेखनी साहित्य और पत्रकारिता के बीच मे एक सेतु है।इसके पूर्व काशी के विशिष्टजनों ने डॉ अत्रि भारद्वाज का अभिनंन्दन किया। इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीर्वाद सिंह व मण्डल महामंत्री विक्की वर्मा ने डॉ अत्रि भारद्वाज को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। दीर्घायु होने की कामना की। 

कार्यक्रम में लेखिका डॉ मुक्ता, प्रो हरिकेश सिंह, डॉ प्रेम शंकर दुबे, नरेंद्र नाथ मिश्रा, राजेन्द्र गोयनका, डॉ दयाशंकर त्रिपाठी, प्रो वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी, डॉ श्रद्धानंद, डॉ रामसुधार सिंह, प्रो वशिष्ठ अनूप, प्रो हरि प्रसाद अधिकारी, अखिलेश मिश्रा, अशोक कपूर, डॉ मंजुला चतुर्वेदी, सुधीर कुमार रस्तोगी, दीपेश चंद्र चौधरी, डॉ अंबिका प्रसाद गौड़, श्री नारायण खेमका, विजय बहादुर सिंह, राजेन्द्र दुबे, आशीर्वाद सिंह, विक्की वर्मा आदि सभ्रांतजनो ने अत्रि भारद्वाज के सतत क्रियाशील दीर्घ जीवन की कामना की। आगतजनों का स्वागत पण्डित देवब्रत मिश्रा, संचालन डॉ अशोक सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद पाण्डेय ने किया। 

इस मौके पर कजरी गायिका सरोज वर्मा ने सोहर गीतों की प्रस्तुति दी। पण्डित शिवनाथ मिश्रा संगीत फाउंडेशन के छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।