Kashi ka News. नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पुत्र के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग।

नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पुत्र के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 27 सितम्बर, वाराणसी मे 26 सितंबर को रात करीब 9 बजे भोजूबीर सिंधौरा रोड पर नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अपने पुत्र पर हुए जानलेवा हमला को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राम बचन यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरा बेटा एक लेबर के साथ भोजूबीर स्थित एक फास्ट फूड के दुकान पर कुछ खाने गया था तभी आयुष जायसवाल पिता का नाम नीरज जायसवाल उर्फ पिंटू जो कि मुर्दहा बाजार का निवासी है उसके साथ 6 से 7 की संख्या में युवक आये और मेरे बेटे और लेबर के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसकी सूचना 112 को दिया गया तथा अर्दली बाजार चौकी पर रात्रि 11 बजे तहरीर दिया गया लेकिन अभी तक किसी भी अवांछित को पकड़ा नही गया। मुझे डर है कि मेरे पुत्र के ऊपर फिर से जान लेवा हमला हो सकता है इसलिए मेरी प्रशासन से मांग हैं की आयुष जयसवाल और उसके साथी हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये और कानूनी करवाई कर उनको उचित दंड दिया जाए।