Kashi ka News. इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी ग्रेटर द्वारा साइबर क्राइम एवं डेंटल केयर जागरूकता अभियान।

 इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी ग्रेटर द्वारा साइबर क्राइम एवं डेंटल केयर जागरूकता अभियान।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 30 सितंबर को डॉ घनश्याम सिंह डिग्री कॉलेज में इंनरव्हील क्लब ऑफ़ वाराणसी ग्रेटर ने एसीपी नितिन तनेज़ा द्वारा साइबर क्राइम को लेकर एक जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में युवा पीढी को डिजिटल वर्ल्ड के दुष्प्रभाव एवम् उससे जुड़े क्राइम से अवगत कराया और सावधानी की अमूल्य जानकारी और सलाह दी गई।

कार्यक्रम में डॉ प्रिया शर्मा ने दांत चिकित्सा एवं ओरल केयर पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को क्विज के माध्यम से मनोरंजनुमा रूप से बेहतर ओरल हाइजीन की जानकारी एवं टिप्स दी।कार्यक्रम सांयोजिका शीतल सिंह और डॉ प्रिया द्वारा छात्रो में डेंटल किट और स्नैक्स वितरित किए गये।कार्यशाला में मुख्य रूप से क्लब अध्यक्षा पूनम माहेश्वरी, सचिव सौम्या अग्रवाल, जूही कोठारी, प्रीति अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।