16वां एसएसकेएफआई स्टेट कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 28 अक्टूबर, शनिवार को शोतोकान स्पोर्ट्स कराते डो फेडरेशन उत्तर प्रदेश के कार्यालय सारनाथ वाराणसी में संस्था के अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि शोतोकान स्पोर्ट्स कराते डो फेडरेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा दो दिवसीय 16 वां एसएसकेएफआई स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2024 दिनांक 26 से 27 अक्टूबर 2024 स्थान आस्था गार्डन मैरिज हॉल सारनाथ वाराणसी में आयोजित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप की सभी लगभग तैयारी हो चुकी है और जिसमें उत्तर प्रदेश के बलिया, जौनपुर, गोरखपुर, गाजीपुर, मऊ, चंदौली, फैजाबाद, मिर्जापुर, इलाहाबाद, कौशांबी जिले के 30 एकेडमी क्लब के 250 बालक व 150 बालिकाएं कप्ता व कुमीते में प्रतिभाग करने की उम्मीद है। चैंपियनशिप का आकर्षण का केंद्र है 21000 कैश प्राइज 10500 रू0 महिला व पुरुष 10500 रू0 को ओपन कुमीते जीतने पर दिए जाएंगे । चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह सांसद चंदौली के द्वारा 26 अक्टूबर को सुबह 10: बजे किया जाएगा
उन्होंने बताया कि शाम तक सभी टीमों का कंफर्मेशन संस्था के कार्यालय को प्राप्त हो जाएगा और प्रतोयोगिता एशियाई कराटे फेडरेशन के रेफरी सिहान अमित उपाध्याय के देखरेख में संपन्न हो रहा है।
कार्यक्रम की इस अवसर पर चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजेशन कोऑर्डिनेटर आशीष भारद्वाज संस्था के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य, मंजय गुप्ता, विक्रम गुप्ता, राधेश्याम मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, जय प्रकाश यादव, सुरेश पाल, मनीष कुमार मौर्य, अभिषेक उपाध्याय, संजय पाठक, रोशन मौर्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।