Kashi ka News. शक्तिधाम आश्रम द्वारा 19 छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी गई।

शक्तिधाम आश्रम द्वारा 19 छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी गई।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 27 अक्टूबर, विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत जगतगुरु साईं मां लक्ष्मी देवी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से हरिशचंद्र घाट रोड स्थित शक्तिधाम आश्रम में रविवार को कन्या छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शक्तिधाम आश्रम के प्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्याओं को इंटर कॉलेज के बाद उच्च शिक्षा के लिए 19 छात्रों का चयन करके उनके पूरी पढ़ाई का खर्चा शक्ति धाम आश्रम द्वारा उठाया जाएगा। 

कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वरानंद महाराज, अनंतदास महाराज ने साई मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

स्वागत कार्यक्रम संयोजक डेविड औग्रेडी ने किया।

इस अवसर पर चयनित सभी 19 छात्राओं को उपहार किट प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड ने किया। 

इस अवसर पर तमिलनाडु की समाज सेविका पी यू शांति का भी अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वरानंद महाराज, अनंतदास महाराज, डेविड ओग्रेडी, फादर मैथ्यू , रंजना, शुभम पांडे, प्रवीण खत्री सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।