नरायन दास सर्राफ एंड संस ज्वैलर्स के चौथे शोरूम का चितईपुर में हुआ भव्य शुभारंभ।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 25 अक्टूबर, नरायन दास सर्राफ एंड संस ज्वैलर्स का चौथा शोरूम चितईपुर चुनार रोड पर आमंत्रण रेस्टोरेंट के बगल में शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास समिति के अध्यक्ष आर के चौधरी, त्रिदेव मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक भरत सर्राफ, वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के मंत्री रवि सर्राफ, रोटरी वाराणसी सेंट्रल चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों ने ग्राहकों को उनके द्वारा जाकर उन्हें उसी गुणवत्ता, मूल्य व डिजाइनों के जेवर उपलब्ध कराने की सहराना की और शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि चितईपुर से पूर्व अर्दली बाजार (महावीर मंदिर रोड), पांडेयपुर व भेलूपुर में हम ग्राहक बंधुओं की सेवा कर रहे हैं। शोरूम की अधिष्ठाता श्रीमती धारा अग्रवाल एवं अमित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया है कि ग्राहकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने उनका समय बचाने उनके द्वारा जाकर उन्हें उसी गुणवत्ता, मूल्य व डिजाइनों के जेवर उपलब्ध कराने के लिए जगह-जगह शोरूम खोल रहे हैं।
श्रीमती धारा अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां फेस्टिव दिवाली ऑफर चल रहा है जिसमें रू0 2100 प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट हॉलमार्क गोल्ड पर सीधी बचत एवं फ्लैट 50% हीरे के आभूषण की मेकिंग पर सीधी बचत होगी। नरायन दास सर्राफ एण्ड सन्स ज्वैलर्स, चितईपुर के नये शोरूम में मुख्य रूप से हॉलमार्क सोने के उत्कृष्ट आभूषण, कुन्दन-पोल्की एवं डायमण्ड ज्वैलरी का मनमोहक कलेक्शन, एंटीक, जड़ाऊ, डायमण्ड सॉलिटेयर एवं सर्टिफाइड ग्रहरत्नों का अनमोल संग्रह है।
उन्होंने बताया कि हमारे विशेष सेल्फी विद नरायन दास प्रतियोगिता में शामिल होने पर विजेता को हीरे का मुफ्त हार मिलेगा, बहन, बेटियां इसका अवश्य लाभ उठाएं ।
इस अवसर पर उनकी पूज्य माता श्रीमती बिसुन रानी अग्रवाल, पत्नी श्रीमती धारा अग्रवाल उनके पिता दिनेश कुमार अग्रवाल माता श्रीमति अनिता अग्रवाल व अन्य परिजनों ने आगंतुकों का स्वागत किया।