जीवन अनमोल है, स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें- डॉ अखिलेश श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 28 अक्टूबर, सेवा विभाग काशी उत्तर भाग प्रेमचंद नगर, प्रताप मिलन शाखा व प्रतीक क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को परशुराम पुर में मेगा स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ प्रतीक क्लिनिक के डॉ आखिलेश श्रीवास्तव बताया कि शिविर में हड़डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज मादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सोम्याश्री, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाहा, न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ विकास कुमार, न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ विजय यादव, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस वी सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव सिंह व क्रिटीकल केयर के डॉ अखिलेश श्रीवास्तव ने अपनी सेवाएं दी।
डॉ अखिलेश ने कहा कि शिविर में लगभग 478 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, दवा एवं परामर्श दिया गया। ओम प्रकाश माथुर के नेतृत्व में लोगों का ब्लड प्रेशर, वजन, आक्सीजन, सुगर व ई. सी. जी. की झांच की गयी,
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो राजीव श्री गुरु ने दीप प्रज्वलन कर किया।
शिविर में मुख्य रूप से सेवा प्रमुख राहुल सिंहा, अजय झा, विरेन्द्र राय हरिशंकर श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव का सराहनीय सहयोग रहा।