Kashi ka News. साहित्यकार, कवि रामनरेश "नरेश" चंद्रप्रभा साहित्य प्रहरी सम्मान से हुए सम्मानित।

साहित्यकार, कवि रामनरेश "नरेश" चंद्रप्रभा साहित्य प्रहरी सम्मान से हुए सम्मानित।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 28 अक्टूबर, मिर्जापुर के डोहरी सिथत जे एस जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर रविवार को चंद्रप्रभा साहित्यिक संस्था चकिया, उत्तर प्रदेश द्वारा विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आये कवियों ने अपनी- अपनी रचनाओं का सुनाकर लोगों को खुब हंसाया। कवि सम्मेलन के बाद संस्था द्वारा चंद्रा साहित्य परिषद (ट्रस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व काशी के प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि इंजी0 रामनरेश "नरेश" को "चंद्रप्रभा साहित्य प्रहरी सम्मान 2024" से सम्मानित किया गया।