Kashi ka News. ध्वनि प्रदूषण से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है गंभीर अस-डॉ वेणुगोपाल झंवर

ध्वनि प्रदूषण से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है गंभीर अस-डॉ वेणुगोपाल झंवर 

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 28 अक्टूबर, सेंट जॉन्स स्कूल, डी,एल,डब्ल्यू वाराणसी के प्रांगण में विद्यार्थियों को हॉर्न, डी जे और पटाखे के खतरों के प्रति सत्या फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे प्रदुषण के खिलाफ अभियान के अंतर्गत आज विद्यार्थियों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर सत्या फाउंडेशन के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने साइलेंस जोन में शांति के महत्त्व और नियम-कानून के बारे में विद्यार्थीयों बताते हुए उन्हें इनसे होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति सजग किया।

इस अवसर पर इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे और बनारस के प्रसिद्ध मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ वेणुगोपाल झंवर ने कहा कि बहुत ज्यादा शोर यानि ध्वनि प्रदुषण से मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पटाखे, डी जे आदि से उत्पन्न ध्वनि प्रदुषण न करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ वेणुगोपाल झंवर, चेतन उपाध्याय के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।