Kashi ka News. सिगरा में जैन सेल्स एजेंसी का हुआ भव्य उद्घाटन।

सिगरा में जैन सेल्स एजेंसी का हुआ भव्य उद्घाटन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 28 अक्टूबर, सिगरा के संपूर्णा नन्द नगर कॉलोनी में रविवार को आधुनिक बर्तनों का नया प्रतिष्ठान, जैन सेल्स एजेंसी का भव्य उद्घाटन हुआ।

मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल मंत्री उत्तर प्रदेश ने फीता काट कर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अधिष्ठाता पंखुड़ी जैन कहा कि आज जमाना कम प्रॉफिट में अधिक टर्नओवर का है और हमारी फर्म इसी दिशा में कार्य करेगी। काशीवासियों को स्टेनलेस स्टील के उत्तम क्वालिटी के बर्तन, क्रॉकरी, होम एप्लायंसेज, ग्लास वेयर उपलब्ध करवाएगी। हमारे यहां पर थोक रेट में फुटकर समान बेचा जाएगा वो भी ब्रांडेड समान उपलब्ध मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश जैन, कुसुम जैन, अर्चना जैन, हर्षिता जैन इत्यादि लोग मौजूद थे।