रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर के तत्वावधान में बालिका नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी। दिनांक 28 अक्टूबर, रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर व इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर के संयुक्त तत्वावधान में युवा महोत्सव के अन्तर्गत कबीर चौरा, नागरी नाटक मंडली सभागार में रविवार को बालिका नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो मुरारी लाल शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट डॉ विपुल शंकर पांड्या ने बताया कि युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित बालिका नृत्य प्रतियोगिता में नगर के आधा दर्जन प्रसिद्ध स्कूलों की टीम शामिल हैं जिसमें उन स्कूल की छात्राएं अपनी-अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाएगी। कार्यक्रम के समापन में विजेता टीम को मेडल व सार्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रो0 डॉ विपुल शंकर पांड्या, रो0 ऋषभ जैन, रो0 अमित रस्तोगी, पूनम माहेश्वरी, सौम्या अग्रवाल, प्रतिमा जैन, जुही कोठारी सहित दोनों क्लबों के सभी सदस्यगण शामिल रहे।