उत्तर प्रदेश कराटे चैंपियन लीग में प्रथम स्थान पर रहा वाराणसी।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 25 नवम्बर, देश के सबसे प्राचीन शहर काशी में उत्तर प्रदेश की प्रथम कराटे प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को एस डी एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट के द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश कराटे चैंपियन लीग में उत्तर प्रदेश की कई जिलों के 163 बच्चो ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के मुख्य अथिति क्रीड़ा भारती काशी प्रांत अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष पवन सिंह, जिला मंत्री आनंद पाठक एवं वरिष्ठ अथिति के रूप में भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार एवम द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित ओलंपियन संजीव सिंह रहे।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ीयों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान सोनभद्र तथा तीसरे स्थान पर बलिया के खिलाडी रहे।
निर्देशक गोविंद दास गुप्ता द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
चेयरमैन धनंजय भारद्वाज ओर प्रेसिडेंट शिहान कौशल गुप्ता द्वारा लीग सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस मौके पर आयोजकों और विजेताओं को हैप्पी मॉडल स्कूल की प्रिंसीपल नीतू कक्कड़ ने शुभकामना दी।
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाने वालों में शिहान विकाश सोनकर, सेंसई परषोत्तम विश्वकर्मा, संजय शाह, संत्तोष सोनकर, संजय चौरसिया, राकेश, पप्पू, अर्पणा, खुसबू, माही, अरफा, विशाल, ऋषभ, सार्थक, आकाश, शुभम आदि लोग रहे।