Kashi ka News. एसएसकेएफआई का 8वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ भव्य उदघाटन।

एसएसकेएफआई का 8वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का हुआ भव्य उदघाटन।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 30 नवम्बर, वाराणसी द शोतोकान स्पोर्टस कराटे डो फेडरेशन इंडिया के द्वारा दो दिवसीय 8वां एसएसकेएफआई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता दिनांक 30 नवंबर से 1 दिसंबर को स्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में आयोजन किया गया है।

इस प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि अजीत सिंह बग्गा व्यापार मंडल अध्यक्ष वाराणसी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस प्रतियोगिता में देश के 10 प्रदेश के 60 एकेडमी (क्लब) के 300 बालक व 100 बालिकाएं काता व कुमीते में 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिए है।

इस प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि उमेश राजभर (जिला अध्यक्ष), हर्ष राजभर सपा वाराणसी उमेश जायसवाल, महेश जायवाल रहें।

यह प्रतियोगिता एशियन रेफरी सिहान अमित उपाध्याय के देख-रेख में हो रहा है, जिसमे निर्णायक मण्डल विशाल जायसवाल, शशी शेखर, मंजय गुप्ता, विकम गुप्ता ए बी रावत, अम्बिका भारद्वाज, विकास सोनकर, परमतोष विश्वकर्मा, बीर विकम मौर्या, अनिल मौर्या, सुरेश पाल, गणेश विश्वकर्मा, विकास मौर्या, जे पी यादव थे।

संस्था के अध्यक्ष सिंहान आशिष भारद्वाज, महासचिव दिनेश भारद्वाज, ए बी रावत ने मुख्य अतिथि एवं सभी अथितियों का बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया। 

प्रतियोगिता संचालक पियूष साहू ने किया। आज के आयोजन में 13 वर्ष आयु के बालक बालिकाओं का प्रतियोगिता समाप्त हुआ। दिनांक 1 दिसम्बर 2024 को 14 वर्ष आयु से लेकर सिनियर बालक और बालिकाओं तथा ओपेन कुमिते आरम्भ किया जायेगा। 

दो दिवसिय आठ वीं राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप का समापन ओमप्रकाश राजभर कैबीनेट मंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा किया जायेगा।