धरतीपुत्र स्व मुलायम सिंह यादव की 86वां जयंती समाजवादियों ने हर्षोल्लास से मनाई।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 22 नवम्बर, समाजवादी पार्टी महानगर की तरफ से समाजवादी योद्धा, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा देश के पूर्व रक्षा मंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के 86वाँ जयंती पार्टी के कैम्प कार्यालय (ललिता) भेलपुर में डाक्टर बहादुर सिंह यादव के अध्यक्षता में मनाया गया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मनोज राय धूप चंडी ने नेता जी से जुड़ी कई संस्मरण अपने विचारों को ब्यक्त करते हुए सुनाये एवं भावुक होकर बोले नेता जी हम लोगों के ख्यालों में हमेशा जिंदा रहेंगे।
डाक्टर सूबेदार सिंह ने कहा कि नेता जी हमेशा किसानों, गरीबों, मजदूरों, छात्रों, अल्पसंख्यक समाज के लोगों एवं नौजवानों के हित की बात करते थे। महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि हम सभी को नेता जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। गोष्ठी में प्रमुख रूप से राजू यादव, लक्ष्मीकांत मिश्रा (किशमिश गुरु), पूजा यादव, अनिल साहू, भैया लाल यादव, ज़ाहिद नासिर, प्रशांत सिंह पिंकू, बीना सिंह, आरती यादव, इम्तियाज गामा, शंकर विशनानी, आयुष यादव, अनिल सिंह पटेल, जितेंद्र यादव, अजहर अली सिद्दीकी, संदीप मिश्रा, अब्दुल कलाम, सत्यप्रकाश सोनकर, गोपाल यादव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, राहुल गुप्ता, रितेश केशरी, धीरज यादव, मोहम्मद कासिम आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।
गोष्ठी का संचालन महानगर महासचिव योगेन्द्र यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी रामजी यादव ने दिया