भाजपा की प्रचंड जीत पर व्यापारियों ने आतिशबाजी व मिठाईयां बांट मनाया जश्न।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 23 नवम्बर, उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में वाराणसी व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में सिगरा चौराहे पर आतिशबाजी और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय का ढोल नगाड़ों की थाप पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि 2027 में यूपी में मोदी-योगी की सरकार बनेगी और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो होंगा।
व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि योगी और मोदी के विकास कार्यों का परिणाम है कि हर जगह भाजपा का परचम लहराया। मोदी-योगी के कारण ही देश खुशहाल एव विश्व में नाम है और 2027 में पूरी तरह बहुमत से भाजपा फिर जीतेगी, 2027 मिशन को कामयाब करेगा और मोदी है तो मुमकिन है। आप बटोगे तो कटोगे के नारे का भी जवाब यूपी में दिया गया और एक रहोगे तो मोदी के साथ सब कुछ मुमकिन है कर दिखाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अजित सिंह बग्गा, राहुल, संदीप, सुनील गुप्ता, सुनील निगम, सुनील चौरसिया, आरती शर्मा, विनोद चौरसिया, शाहिद कुरेशी, सुजीत, मनीष केसरी, विजय मोर्या अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।