Kashi ka News. स्मार्ट सिटी व्यापार मंडल ने अपनी समस्यायों को लेकर की प्रेसवार्ता।

स्मार्ट सिटी व्यापार मंडल ने अपनी समस्यायों को लेकर की प्रेसवार्ता।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 25 नवम्बर, आज स्मार्ट सिटी व्यापार मण्डल सम्बन्ध व्यापार मण्डल वाराणसी द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में स्मार्ट सिटी व्यापार मण्डल अध्यक्ष मो0 अजमी, महामंत्री रीतु राय एवं समस्त पदाधिकारी व अन्य प्रताडित व्यापारियों ने बताया कि नाइट मार्केट के ठेकेदार श्रेया कम्पनी के मालिक अंजनी पाण्डेय एवं स्मार्ट सिटी के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से नाईट मार्केट के किरायेदारों से अवैध ढंग से मनमानी किराया एवं सिक्योरिटी मनी के नाम पर वसूली की जा रही है जिसका विरोध करने पर व्यापारियों को दुकान खाली करने की धमकी दी जा रही है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में उनकी इच्छा के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है एवं मुख्यमंत्री के जीरो टालरेंस को स्मार्ट के अधिकारी एवं श्रेया कम्पनी द्वारा धमकी दी जा रही है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी श्रेया कम्पनी के ठेकेदार अंजनी पाण्डेय का पर्दाफाश होना चाहिए जो कि व्यापारियों के साथ-साथ राजस्व की भी नुकसान कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मिलीभगत से सिक्योरिटी मनी का नियम ना होने के बावजूद नाईट मार्केट से सभी व्यापारियों जिनमें से छोटे व बड़े व्यापारियों को मिला कर लाखों की वसूली की जा रही है, ठेले वालों से सिक्योरिटी मनी के नाम पर 38 हजार से 50 हजार तक धन वसूला जा रहा है। उपरोक्त चीजों पर ध्यान देते प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ऐसे भ्रष्ट अधिकारी हम व्यापारियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं जिसका न्याय होना चाहिए। हम व्यापारियों की कुछ मांगे हैं-1-दुकानदारों का किराया कम हो, सिक्योरिटी मनी के नाम पर जो रकम हम व्यापारियों से ली गयी है वो वापस की जाय। 2- 55 से 60 दिन तक लाईट कटने के कारण हम व्यापारियों का भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई होनी चाहिये। 3-श्रेया कम्पनी और स्मार्ट सिटी ने हम व्यापारियों को दुकान की जगह पर सिर्फ खाली जमीन दी है जिस पर हम व्यापारियों ने लाखों रुपये खर्च करके दुकान बनवाई है श्रेया कम्पनी ने 11 महीने का एग्रीमेन्ट बनाकर दिया है यदि कल हमें श्रेया कम्पनी वहाँ से निकाल देती है तो हम व्यापारियों के पैसों का क्या होगा, जो दुकान बनवाने में लगा रकम है उसका क्या होगा? हम व्यापारियों को जितने समय का एग्रीमेन्ट श्रेया कम्पनी ने दिया है हम व्यापारी चाहते हैं जितना समय का एग्रीमेन्ट स्मार्ट सिटी ने श्रेया कम्पनी को दी है उतने ही समय का हम व्यापारियों का एग्रीमेन्ट होना चाहिये। ताकि जो दुकान खाली करा देने का डर हमारे मन में है जो दूर हो सके।

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से मोहम्मद अजीम, रितू राय सहित दर्जनों व्यापारीगण उपस्थित थे।