फूलवासी देवी मेमोरियल पीडी कांवेन्ट स्कूल के बच्चे खेलकूद प्रतियोगिता में रहे अव्वल।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 26 नवम्बर, फूलवासी देवी मेमोरियल पी डी कान्वेन्ट स्कूल, गिलट बाजार वाराणसी में मंगलवार को काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 43 विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम बार शामिल किए गए गेम थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 10 बच्चों ने भाग लिया जिसमें अमन यादव कक्षा-8 व मानवी तिवारी कक्षा-7 ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं 2 बच्चे आदित्य यादव एवं साहन्वी सिंह ने सिल्वर मेडल तथा पाँच बच्चों ने कांस्य मेडल प्राप्त किया।
वहीं शतरंज प्रतियोगिता में विद्यालय के हर्षिता पाण्डेय व हर्षवर्धन पाण्डेय ने भाग लिया और चौथे राउण्ड तक डटे रहे तथा रस्सी कूद एवं चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 32 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को मेंडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल सरला सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों द्वारा मिलें सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बच्चों को मिले इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।