Kashi ka News. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस।

ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना

वाराणसी। दिनांक 28 नवम्बर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का आज स्थापना दिवस तुलसी पुस्तकालय, भदैनी, वाराणसी में धुमधाम से मनाया गया। 

स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट एवं सदस्य रेलवे बोर्ड उपयोगकर्ता परामर्श समिति उत्तर मध्य रेलवे (भारत सरकार) बनने के बाद प्रथम आगमन कार्यालय पर हुआ, कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राजीव पासवान ने बताया कि आज पार्टी का स्थापना दिवस 24वां मनाया गया। 30प्र0 में पासी-पासवान, अनुसूचित जाति के नये गठजोड़ के साथ उ०प्र० की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल में पासी-पासवान एवं अनुसूचित जाति को सपा व बसपा ने ठगने का काम किया था। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आने वाले समय में उ०प्र० में वंचित वर्ग के वास्तविक हक और अधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने का कार्य करेगी। एक तरफ जहाँ इंडी गठबंधन "जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागेदारी" और अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं लेकिन सत्ता में रहे विशेष रूप से पासी- पासवान एवं अनुसूचित समाज को उनके हक और अधिकार से वंचित सपा-बसपा और कांग्रेस ने रखा है और कहा कि उ०प्र० में पासी-पासवान समाज की आबादी लगभग सवा करोड है जो उ०प्र० की 103 विधानसभा क्षेत्रों में निर्णायक भूमि अदा करता है। उ०प्र० में पासी- पासवान एवं अनुसूचित समाज की मदद के बगैर कोई भी प्रत्याशी विधानसभा का चुनाव जीत नहीं सकता है परन्तु पासी-पासवान एवं अनुसूचित समाज की उपेक्षा पूर्व की सभी सरकारों के द्वारा लगातार की गयी है। राजीव पासवान ने अपने सम्बोधन में इस बात पर विशेष रूप से बल दिया है कि अनुसूचित समाज को विपक्ष के नेताओं ने संविधान और आरक्षण खतरे में है का डर दिखाकर बरगलाया जो काठ की हांडी की तरह है। ये काठ की हांडी अब दुबारा नहीं चढ़ने वाली है क्योंकि जब तक लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार चिराग पासवान हैं तब तक आरक्षण या संविधान को कोई छू भी नहीं सकता है। जो भी जिम्मेदारी भारत सरकार द्वारा दी गयी है ग्रामीण क्षेत्र की समस्या मजबूती से रेलवे विभाग में रखूँगा तथा प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 2027 में मजबूती के साथ चुनाव में भाग लेगी और अन्य दल से आये हुए लोगों को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता दिलाएगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव पासवान प्रदेश अध्यक्ष, अभिषेक साही वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, जितेन्द्र पासी, राम विलाश पासी, देवेश सिंह प्रदेश महासचिव, विशाल प्रताप सिंह प्रदेश सचिव, छोटे लाल पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोज सिंह जिलाध्यक्ष वाराणसी, पल्लवी मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदीप श्रीवास्तव, गोविन्द पासवान, विजय पाल सरोज, नरेन्द्र पासवान, अशोक तिवारी, गिरजेश शर्मा, हरिकेश पासवान, अजित विश्वकर्मा, राकेश पासवान, सुनील पासवान, राजेश पासवान, मीडिया प्रभारी राहुल सोनकर, मनशेवर, जिलाअध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रिम्पी सिंह, खुशबू उपाध्याय महानगर अध्यक्ष, अमरावती देवी, श्रुती गुप्ता, वनीता गुजराती, मोनीका जोगी, मिनु विश्वकर्मा, राखी किन्नर, अमिता शाह, शिखा पांड्या आदि लोग उपस्थित रहे।