एनएसयूआई का "हम बदलेंगे" पोस्टर का हुआ विमोचन।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 30 नवम्बर को वाराणसी कांग्रेस कार्यालय मैदागिन पर एनएसयूआई के एक कार्यक्रम में "हम बदलेंगे" का पोस्टर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी, राष्ट्रीय सयोजक खालिद जमशेद द्वारा विमोचन किया गया।
इस मौके पर एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पूरे देश मे एनएसयूआई द्वारा हम बदलेंगे का मुहिम चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम से हम देश के सभी विश्वविद्यालयों में हो रही फ़ीस वृद्धि तथा विश्वविद्यालयों के समस्याओं से लड़ने के लिए एनएसयूआई द्वारा अम्बेसडर बना रहे हैं जो छात्रों की आवाज़ बन कर विश्वविद्यालय में लड़ने का कार्य करेगी।
एनएसयूआई संयोजक ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूर्वी में सभी महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव बन्द हैं हम सभी साथी प्रदेश सरकार से मांग करते हैं जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराया जाए।
प्रदेश पुर्वी प्रदेशाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नवजवान साथियों को जेल भेज जा रहा है, उनकी गलती सिर्फ इतनी हैं कि वो अपनी मांग और हक़ की लड़ाई लड़ रहे, जल्द ही एनएसयूआई प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुराग राज त्रिवेदी, ख़ालिद जमशेद, ऋषभ पाण्डेय, शशांक शेखर सिंह, संदीप पाल, गौतम शर्मा, सुमित सिंह, अजय पाण्डेय, शाहिद जमाल, रविंद्र पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।