Kashi ka News. काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की छात्रों पर हुई पदकों की वर्षा।
काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की छात्रों पर हुई पदकों की वर्षा।
ब्यूरो चीफ आनंद सिंह अन्ना
वाराणसी। दिनांक 27 नवम्बर, काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के अंतर्गत जनपद स्तरीय विभिन्न खेलों का आयोजन दिनांक 26 नवंबर को हुआ। जिसमें श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी तथा महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रीति पटेल, मोनी साहनी, सानिया सिद्दीकी, काजल पटेल, साधना पटेल, मानसी मौर्य, ज्योति गौड़ तथा श्वेता पटेल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। श्वेता सेठ एवं प्रीति गौतम ने रोप स्किपिंग में स्वर्ण एवं कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रिया भारती, मानसी मौर्य एवं निर्जला ने दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किया। खो खो प्रतियोगिता में ज्योति पटेल, काजल पटेल, प्रिया भारती, राधिका, निर्जला, श्वेता पटेल, किरण, साधना पटेल, मधु पटेल तथा रितु पटेल ने प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों को अध्यक्ष, जिला पंचायत, वाराणसी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मेडल पहनाया पुरस्कृत किया गया।